प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


*पहले जिले के मॉडल स्कूल में अपमानित हुए राष्ट्रपिता और अब पंचायतीराज के सबसे बड़े दफ्तर में कबाड़ डाल दिया राष्ट्रपिता की तस्वीर*

बालोद- भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जो देश के गौरव हैं और आजादी के महानायक रहे हैं ।देश के आजादी की लड़ाई लड़ने वाले गांधी जी के लिए बालोद जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों के मन मे थोड़ा भी सम्मान नहीं है। बालोद जिले में महात्मा गांधी की तस्वीर को अपमान करने की दूसरी धटना है। केंद्र की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के नाम से पूरे देश मे संचालित योजना को जिला पंचायत बालोद के मनरेगा शाखा के नीचे सीढ़ी के अंदर महात्मा गांधी की तस्वीर कबाड़ में पड़ी हुई है। जिला पंचायत के मनरेगा शाखा के नीचे सीढ़ी के अंदर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को कबाड़ में फेंक कर अपमान किया जा रहा है।लेकिन अब तक जिला पंचायत के अधिकारियों,कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की नजर कबाड़ में पड़े गांधी जी की तस्वीर पर नही पड़ी है। महात्मा गांधी की तस्वीर को हर शासकीय कार्यलय के ऑफिस में लगाई जाती है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण राष्टपिता की तस्वीर को ऑफिस में नहीं लगाकर उसे कबाड़ में फेंक दिया गया।

बालोद जिला मुख्यालय में महात्मा गांधी जी की तस्वीर को होना पड़ रहा है अपमान

 

बता दे कि जिला मुख्यालय के आमापारा में 18 फरवरी को अंग्रेजी स्कूल के कचरे के ढेर में आजादी के महानायकों के तस्वीरें फेंकी गई थी। इस मामले पर भाजपा ने महापुरुषों का अपमान बताते हुए अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया था लेकिन 4 माह से अधिक समय होने के बाद भी एसडीएम द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही गई है।
बड़ी बात यह भी है कि ये जो तस्वीरें है वे छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के द्वारा पूर्व में संचालित स्कूल में लगाई गई थी। नवनिर्मित स्कूल के कचरे की ढेर में महापुरुषों के चित्र देख उस समय वार्डवासियों में काफी आक्रोश देखा गया था। भारत के गौरव महात्मा गांधी और महापुरुषों के तैलचित्र के इस अपमान ने जनमानस को आहत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!