*बालोद में महिलाओ ने किया भंडारे का आयोजन..बोलबम के नारों के साथ दिन भर चला हलवा पुड़ी का प्रसादी वितरण*
बालोद-जिला मुख्यालय के दल्ली रोड स्थित मधुबन कालोनी में सावन माह के चतुर्दशी के शनिवार को मधुबन कालोनी की महिला मंडल द्वारा वृहद भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ को हलवे और पूड़ी का भोग लगाकर किया। मधुबन कालोनी की महिला मंडल द्वारा लगातार दूसरे वर्ष सावन माह के चतुर्दशी पर शनिवार…