प्रदेश रूचि


*बालोद जिला मुख्यालय से लगे सिवनी में हुए हादसे का जिम्मेदार कौन…?… अंधेरे में पेड़ कटाई मामले में निर्माण व संबंधित विभागो ने भी झाड़ा पल्ला…बड़ा सवाल जिला मुख्यालय से लगे सिवनी मुख्य मार्ग में किसके द्वारा काटा जा रहा था पेड़..*

बालोद जिला अंतर्गत नेशनल हाईवे 930 का निर्माण कार्य भले ही इन दिनों तेज गति से जारी है लेकिन इस निर्माण कार्य के बीच लगातार एनएच के द्वारा किए जा रहे कामों में लापरवाही भी देखी जा रही है बालोद जिला मुख्यालय से लगे सिवनी गांव के पास एक बाइक सवार पर पेड़ गिरने मामले में सड़क निर्माण विभाग से लेकर तमाम जिम्मेदार अब तक मौन साधे हुए है। मामले को 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर एन एच 930 सड़क मार्ग पर जो पेड़ गिरा उसे किसके द्वारा करवाया जा रहा था

पूरे मामले को लेकर बालोद थाना प्रभारी से भी बात की गई तो बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि सुबह 4:30 बजे उन्हें सिवनी के पास सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और हादसे में घायल युवक को अस्पताल लाया गया वही पेड़ काटे जाने के संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही गई
वही इस मामले में जब वन विभाग और विद्युत विभाग से भी जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा भी उक्त जगह पर पेड़ काटे जाने की जानकारी नहीं होने की बात कही गई लेकिन इस पूरे मामले में जब सारे विभागो ने अनभिज्ञता जाहिर किए जाने के बाद बालोद जिले के एन एच 930 के सब इंजीनियर वसीम खान से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए उनके विभाग द्वारा वन विभाग के माध्यम से कुछ जगहों पर पेड़ कटाई का कार्य किया गया है लेकिन पेड़ कटाई का काम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही किए जाने की बात कही गई वही इस मामले पर कहा कि सुबह पेड़ कटाई ब घटना की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा और भी पतासाजी किया गया लेकिन इस मामले पर उनके पास किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए मामले में उच्चाधिकारियों से चर्चा कर थाने में लिखित शिकायत करने की बात कहते नजर आए लेकिन बड़ा सवाल यह भी है जब एन एच विभाग सहित अन्य विभाग इस पेड़ की कटाई नही कर रहे थे तो इस पेड़ को आखिर किसने काटा और इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन होगा

आपको बतादे बालोद जिला मुख्यालय सहित जिले के अलग अलग इलाकों में इन दिनों कच्चे पेड़ो की कटाई के भी मामले सामने आ रहे है वही सिवनी के पास हुए इस मामले को भी अब लकड़ी तस्करो से जोड़कर देखा जा रहा है बहरहाल देखना होगा जिला मुख्यालय से लगे सिवनी में हुए इस घटना को लेकर प्रशासन क्या रुख अख्तियार करती है और पूरे मामले को लेकर आगे क्या कार्यवाही कर पाती है

*एनएच 930 में गड्ढा खोदाई में 4 जगह टूटा शहर का मेन पाइपलाइन… 24 घंटे में नही सुधर पाई थी व्यवस्था.. आम लोग होते रहे पानी के लिए परेशान*

*एनएच 930 में पोल शिफ्टिंग के दौरान आई बड़ी लापरवाही सामने…बिना सुरक्षा मानकों को मजदूरों से कराया जा रहा काम…हादसे का कौन होगा जिम्मेदार*

 

*NH930 निर्माण के दौरान लगातार सामने आ रही समस्याये… एनएच विभाग के अधिकारियों द्वारा कर रहा नजरअंदाज…नाराज व्यापारी संघ ने दी अपने गांव बंद रखने की चेतावनी… चेम्बर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन*

 

*काम मे तेजी के चक्कर मे गुणवत्ताहीन कार्य, शुरुआती दौर में ही टूटने लगी एनएच 930 के नालियों के स्लैब.. इसी निर्माण के गुनवत्ता पर प्रदेशरूचि पहले भी प्रशासन को कर चुका आगाह*

 

*NH930 सड़क निर्माण में बिना रायल्टी पर्ची के हो रहा मुरुम परिवहन, अवैध परिवहन पर प्रशासन मौन*

 

एनएच 930 में गुनवत्ताहीम कार्य:-सड़क किनारे बन रहे आरसीसी नाली निर्माण में लापरवाही, निर्माण के बाद नही की जा रही तराई का कार्य,स्थानीय लोग सोशल मीडिया में लगा रहे आरोप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!