बालोद-नेशनल हाइवे निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से खुदार्ई करने के दौरान शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम के पास मुख्य पाइपलाइन को चार जगहो से तोड़ दी। सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा तीसरी बार मुख्य पाइपलाइन को तोड़ दिया था।जिसके कारण पालिका को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था।नगर पालिका के नल-जल सभापति योगराज भारती ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद भी नेशनल हाइवे के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
नेशनल हाइवे के ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी करने की बाते कहि गई।कलेक्टर बंगला, एसपी बंगला सहित नगर के आमापारा, जुर्रीपारा, कुंदरूपारा, जिला अस्पताल, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में लगभग एक हजार घरों के नल कनेक्शन में शाम को पर्याप्त पानी नहीं आया। हालांकि लोगों ने निजी बोर व टैंकर से पानी मिलने के बाद राहत की सांस ली, लेकिन सभी घरों में पानी नहीं पहुंचा। जल विभाग के सभापति योगराज भारती के निर्देश पर कर्मचारियों की टीम ने सुबह टूटी पाइपलाइन की मरम्मत शुरू की, दोपहर तक मरम्मत पूरी हो गई।शनिवार शाम तक प्रभावित इलाकों के घरों में नल के माध्यम से पानी की सप्लाई शुरु की जाएगी।
2 thoughts on “*एनएच 930 में गड्ढा खोदाई में 4 जगह टूटा शहर का मेन पाइपलाइन… 24 घंटे में नही सुधर पाई थी व्यवस्था.. आम लोग होते रहे पानी के लिए परेशान*”