प्रदेश रूचि


*लापरवाही- एनएच निर्माण कार्य मे।ठेकेदार की लापरवाही आम लोगो पर पड़ रही भारी…गड्ढों वाली सड़क पर उड़ते धूल हो सकता है आम लोगो के लिए जानलेवा*

बालोद-झलमला से शेरपार नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य होने से उड़ती धूल की वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धूल के चलते आवागमन में तो दिक्कत होती ही है, इसके साथ ही प्रतिदिन दोपहिया वाहनों से यात्रा करने वाले लोग बीमार भी पड़ रहे हैं।झलमला से शेरपार तक नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते सड़क खोद दी गई है। सड़क पर बजरी व मिट्टी पड़ी होने के चलते धूल उड़ती रहती है। बड़े वाहनों के निकलने के चलते पूरे हाईवे पर काफी ऊंचाई तक धूल पहुंच जाती है। इससे दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धूल और बजरी होने के वजह से आए दिन वाहन चालक स्लिप होकर गिर जाते हैं। वहीं धूल सांस के जरिये फेफड़ों में पहुंच कर बीमारियां उत्पन्न कर रही है।


निर्माणाधीन सड़क पर नियमित रूप से नही की जा रही पानी की तराई

झलमला से शेरपार तक सड़क चौड़ीकरण के काम में लगातार अनियमितता बरती जा रही है। निर्माणाधीन सड़क पर उड़ते धूल के गुबार से ग्रामीण बेहद परेशान हो चुके हैं। निर्माण कार्य की धीमी गति भी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। निर्माणाधीन सड़क पर नियमित रूप से पानी की तराई नहीं की जा रही है। इससे सुबह से लेकर देर रात तक सड़क पर धूल उड़ती रहती है। जिन लोगों के घर सड़क किनारे है, वे सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। राहगीरों को भी आवाजाही में दिक्कत हो रही है। धूल के कारण सामने कुछ दिख नहीं पाता। इससे गंभीर हादसे का भी खतरा बना हुआ है। इससे पहले भी ग्रामीण विभागीय अफसरों के सामने समस्या रख चुके हैं। किंतु इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही से धुल का गुबार उड़ता रहता है।

नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी

बता दें कि नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गयी है। सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से आमलोगों को उड़ते धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे बसे धरो सहित आम लोगों को सड़क में चलना मुश्किल हो गया है। खासकर जेल से लेकर कुसुमकसा तक सड़क पर पूरे दिन बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही और उड़ती धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही। सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है। जिस कारण उड़ती धूल से सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है। उदासीनता का आलम यह है कि बड़े वाहनों के गुजरने के बाद छोटे वाहन वालों के लिए धूल खतरनाक साबित हो रहा है। कभी- कभी धूल के कारण इस मार्ग में राहगीर दुर्घटना का शिकार भी होते जा रहे हैं।

*एनएच 930 में गड्ढा खोदाई में 4 जगह टूटा शहर का मेन पाइपलाइन… 24 घंटे में नही सुधर पाई थी व्यवस्था.. आम लोग होते रहे पानी के लिए परेशान*

*एनएच 930 में पोल शिफ्टिंग के दौरान आई बड़ी लापरवाही सामने…बिना सुरक्षा मानकों को मजदूरों से कराया जा रहा काम…हादसे का कौन होगा जिम्मेदार*

 

*काम मे तेजी के चक्कर मे गुणवत्ताहीन कार्य, शुरुआती दौर में ही टूटने लगी एनएच 930 के नालियों के स्लैब.. इसी निर्माण के गुनवत्ता पर प्रदेशरूचि पहले भी प्रशासन को कर चुका आगाह*

 

*बालोद जिला मुख्यालय से लगे सिवनी में हुए हादसे का जिम्मेदार कौन…?… अंधेरे में पेड़ कटाई मामले में निर्माण व संबंधित विभागो ने भी झाड़ा पल्ला…बड़ा सवाल जिला मुख्यालय से लगे सिवनी मुख्य मार्ग में किसके द्वारा काटा जा रहा था पेड़..*

One thought on “*लापरवाही- एनएच निर्माण कार्य मे।ठेकेदार की लापरवाही आम लोगो पर पड़ रही भारी…गड्ढों वाली सड़क पर उड़ते धूल हो सकता है आम लोगो के लिए जानलेवा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!