निर्माणाधीन सड़क पर नियमित रूप से नही की जा रही पानी की तराई
झलमला से शेरपार तक सड़क चौड़ीकरण के काम में लगातार अनियमितता बरती जा रही है। निर्माणाधीन सड़क पर उड़ते धूल के गुबार से ग्रामीण बेहद परेशान हो चुके हैं। निर्माण कार्य की धीमी गति भी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। निर्माणाधीन सड़क पर नियमित रूप से पानी की तराई नहीं की जा रही है। इससे सुबह से लेकर देर रात तक सड़क पर धूल उड़ती रहती है। जिन लोगों के घर सड़क किनारे है, वे सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। राहगीरों को भी आवाजाही में दिक्कत हो रही है। धूल के कारण सामने कुछ दिख नहीं पाता। इससे गंभीर हादसे का भी खतरा बना हुआ है। इससे पहले भी ग्रामीण विभागीय अफसरों के सामने समस्या रख चुके हैं। किंतु इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही से धुल का गुबार उड़ता रहता है।
नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी
बता दें कि नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गयी है। सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से आमलोगों को उड़ते धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे बसे धरो सहित आम लोगों को सड़क में चलना मुश्किल हो गया है। खासकर जेल से लेकर कुसुमकसा तक सड़क पर पूरे दिन बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही और उड़ती धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही। सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है। जिस कारण उड़ती धूल से सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है। उदासीनता का आलम यह है कि बड़े वाहनों के गुजरने के बाद छोटे वाहन वालों के लिए धूल खतरनाक साबित हो रहा है। कभी- कभी धूल के कारण इस मार्ग में राहगीर दुर्घटना का शिकार भी होते जा रहे हैं।
One thought on “*लापरवाही- एनएच निर्माण कार्य मे।ठेकेदार की लापरवाही आम लोगो पर पड़ रही भारी…गड्ढों वाली सड़क पर उड़ते धूल हो सकता है आम लोगो के लिए जानलेवा*”