प्रदेश रूचि

देखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाम


रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पहले लाखो की ठगी.. फिर फर्जी कॉल लेटर देकर किया गुमराह… फिर न नौकरी मिली न पैसा मामला पहुंचा बालोद थाना..क्या है पूरा मामला

बालोद-जेल कालोनी निवासी को रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर नोकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्राम जालबाधा (मरौदा) निवासी डोमार चंदेल द्वारा जान पहचान का फायदा उठाकर आकाश ध्रव को रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर नौकरी का झांसा देकर 5 लाख 27 हजार ले लिए। बाद में उसने रेल मंत्रालय का फर्जी दस्तावेज (काल लेटर) तैयार देकर उसे गुमराह करने का प्रयास भी किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। आकाश ध्रव ने पुलिस को बताया कि डोमार चंदेल, पिता- मुकुंदी राम चंदेल, निवासी- ग्राम जालबांध (मरौदा), तह. व थाना मरौदा, जिला- खैरागढ को मैं पूर्व से जानता हूं । उसके द्वारा मुझे रेल्वे विभाग में कई लोगों की नौकरी लगाने की बात कहीं एवं 5- 6 लाख रूपये का प्रबंध करने पर रेल्वे में टी.टी.ई. के पद पर नौकरी लगवा देने का प्रलोभन दिया गया । जिसके बाद उसके द्वारा उसके मित्र उमेश चन्द्रा पिता- रेखम चन्द्रा, निवासी पचपेड़ी नाका रायपुर से परिचय कराया गया, जिसके बाद उमेश चन्द्रा ने श्रम विभाग, मंत्रालय रायपुर में आफिसर होने और रेल मंत्रालय के बड़े- बड़े अघिकारियों से जान- पहचान होने का झांसा देते हुए पहले भी कई लोगो का नौकरी रेल्वे में एवं शासन के अन्य विभागो में लगाने की बाते कहि और 5 से 6 लाख रूपये देने पर रेल्वे में नौकरी लगाने बाते कहि। उक्त दोनो व्यक्तियों के बहकावे में आ गया एवं इन दोनो लोगों के द्वारा मुझे मेरे फोन पे नंबर 626****636 से डोमार चंदेल के मोबाईल नंबर 96914***28 में 9 किस्तो में 2 लाख 18 हजार 400 रुपये फोन पे के माध्यम से डलवाया । इसी प्रकार उमेश चन्द्रा के फोन पे नंबर 91****899 में 5 किश्तों में 01 लाख 69 हजार 400 रूपये एवं इसी प्रकार उमेश चन्द्रा द्वारा अपनी पत्नि सीमा चंद्रवंशी के फोन पे नंबर 626***** 04 में दो किश्तों में 80 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से विभिन्न तारीख को डलवाया गया । इस प्रकार उपरोक्त तीनो खातों में उमेश चन्द्रा एवं डोमार चंदेल के द्वारा कुल 5 लाख 27 हजार 400 रूपये फोन पे के माध्यम से प्राप्त कर लिया गया ।

रेल्वे मंत्रालय का फर्जी काल लेटर भेजा

रेल्वे भर्ती बोर्ड, रेल मंत्रालय का काल लेटर 18 अगस्त.2022 को एवं दूसरा काल लेटर 02 नवंबर 2022 को भेज कर मुझे नौकरी लगाने के लिये एक एक बार रायपुर एव बिलासपुर बुलाये एवं नौकरी लगने की बाते कहकर लगातार अनेक दिनों तक घुमाते रहे एवं रकम लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगाकर मेरे साथ छल, कपट कर, रेल्वे भर्ती बोर्ड एवं रेल मंत्रालय का फर्जी दस्तावेज (काल लेटर) तैयार कर मुझे भेजे एवं मेरे साथ धोखाधड़ी किये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!