*भुगतान नहीं : …बीते 3 और 6 दिसम्बर को बेचे गए धान की राशि का किसानों को अब तक नहीं हो पाया है भुगतान…… रकम के लिए चक्कर काट रहे अन्नदाताओं ने एसडीएम से की शिकायत*,
धमतरी….. धान खरीदी को लेकर छग. सरकार बेहद गंभीर है, लिहाजा खरीदी से पहले धान खरीदी को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे…की धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए पूरी व्यवस्था हो किसानों को किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो…और सब कुछ ठीक ठाक चल भी रहा है । लेकिन…