बालोद-बालोद जिले में फिर एक बार भूमाफिया सक्रिय होने लगे है दिसंबर से मार्च तक भूमाफियाओं की सक्रियता बढ़ जाती है और खेतों को प्लाट बनाकर न बेचते हुए न केवल किसानों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि शासन को सीधे सीधे राजस्व में नुकसान पहुंचाते हैं ऐसा ही मामला सामने आया है बालोद जिला मुख्यालय से 13 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम गुजरा का…930 नेशनल हाइवे से लगें एक खेत पर जहां भूमाफिया द्वारा हरे-भरे सागौन पेड़ों को काटकर भूमि को समतल करके बिना किसी अधिकारिक परमिशन अवैध प्लाटिंग करने की तैयारी की जा रही है। यही नही गुजरा के लगभग डेढ़ एकड़ में लगी सागौन के पेड़ों की कटाई कर भूमाफिया द्वारा छुपा दिया है। अवैध प्लाटिंग के लिए सागौन और खमार पेड़ो को मशीन से धराशाही किया जा रहा है , इसके बाद भी राजस्व और वन विभाग के अधिकारी मौन हैं।
भूमाफिया द्वारा खेत को समतलीकरण करने जेबीसी से आधे दर्जन से अधिक सागौन के पेड़ो को उखाड़कर किया धराशाही
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे क्रमांक 930 में स्थित गुजरा में लगे लगभग डेढ़ एकड़ खेत को भूमाफिया द्वारा समतलीकरण करने के लिए जेबीसी से आधे दर्जन से अधिक सागौन और खमार की पेड़ो को जड़ सहित धराशाही कर दिया गया है। इन दिनों भूमाफिया इस कदर सक्रिय हो गए है कि जमीन की प्लाटिंग करने के लिए सागौन और ख्मार की पेड़ो को काट रहे है । खेत के मेड़ो में जेबीसी से जड़ के साथ ही उखड़ दिया गया जिससे सागौन के पेड़ और ठूंठ देखे जा सकते हैं। यहां आधा दर्जन से अधिक पेड़ों की कटाई की गई है, लेकिन राजस्व और वन विभाग पेड़ों पर अब तक हरकत में नही आई है। मौके पर सागौन के कटे पेड़ को दूसरे पेड़ो के अंदर छुपा कर रखा गया है।
भूमाफिया द्वारा सागौन की पेड़ो को जेबीसी से धराशाही कर अन्य प्रजाति के पेड़ों के नीचे छुपाया
जानकारी के अनुसार जिले के एक भूमाफिया ग्रुप द्वारा गुजरा के एक भोले भाले आदिवासी किसान को झांसा देकर खेत को कम दामों में खरीदकर अवैध प्लाटिंग करने की तैयारी की जा रही है।खेत मे 6 मेड़ो में लगे सागौन और खमार सहित अन्य प्रजाति के हरे भरे पेड़ो को जेबीसी मशीन से उखाड़कर धराशाही कर समतलीकरण किया गया है। खेत के मेड़ो में अभी भी सागौन और खमार सहित अन्य प्रजाति के पेड़ों के जड़ दिखाई दे रही है। भूमाफिया द्वारा चालाकी से उक्त सागौन की पेड़ो को जेबीसी से धराशाही कर खेत के बाहर दूसरे प्रजाति के पेड़ों के नीचे छुपा दिया गया है।
खेत को समतलीकरण कर प्लांट बेचने की जा रही तैयारी
भूमाफिया इन दिनों बालोद जिला मुख्यालय के साथ साथ जिले के अन्य ब्लाक में आदिवासियों की जमीन को औने पौने दामों में खरीदकर अवैध प्लाटिंग कर माला माल हो रहे है। भूमाफिया द्वारा खेत पर अवैध प्लाटिंग की नियत से हरे भरे पेड़ सागौन, खमार नीम, जामुन जैसे बेशकीमती पेड़ को जेसीबी मशीन से उखाड़ कर धराशाई कर नष्ट कर दिया गया। खेत मिट्टी डालकर समतल करके प्लाट बेचने की तैयारी की जा रही है।
मामले पर इस तरह सफाई देते नजर आए
गुजरा स्थित खेत मे समतलीकरण करने के नाम पर सागौन सहित अन्य प्रजाति के पेड़ों को जेबीसी मशीन से उखाड़कर धराशाही करने के मामले पर जब जमीन कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति को हमारे संवाददाता द्वारा फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि जेबीसी मशीन से खेत की साफ सफाई कराया हु।उक्त खेत को पूरा बेचने के उद्देश्य से साफ सफाई करवाने की बाते कही।सागौन पेड़ो की कटाई पर उन्होंने किसान के ऊपर ठीकरा फोड़ते नजर आए।
सागौन पेड़ो की कटाई मेरे संज्ञान में आया है।मौके मुआवना के लिए पटवारी को भेजा है।नेहा तहसीलदार डोंडीलोहारा