धमतरी….. धान खरीदी को लेकर छग. सरकार बेहद गंभीर है, लिहाजा खरीदी से पहले धान खरीदी को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे…की धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए पूरी व्यवस्था हो किसानों को किसी तरह का कोई दिक्कत ना हो…और सब कुछ ठीक ठाक चल भी रहा है । लेकिन इन सब के बीच अन्नदाता के लिए एक बड़ी समस्या आ गयी है ..महेंद्र ,आत्माराम ,शेषनारायण ,चैनसिंह ,जगोतीबाई, मकसूदन, नरेंद्र सहित तमाम किसानों ने बताया कि बीते 3 और 6 दिसंबर को उन्होंने नगरी खरीदी केंद्र में धान बेचा है…लेकिन अब तक किसानों के खाते में राशि जमा नहीं हो पाया है… जबकि बीस दिन से अधिक का समय बीत चुका है और साल का अंतिम दिसंबर माह भी बीतने को है… उसके पहले और बाद में जिस किसानों ने धान बेचा हैं उनको उनका राशि मिल चुका है …इस बात की जानकारी लेने किसान जब खरीदी केंद्र में प्रभारी और अन्य कर्मचारियों के पास पहुँचे तो उन्हें कहाँ गया कि आ जायेगा, एकात सप्ताह में आ जायेगा ,डाटा मिस हो गया है …लेकिन आज तकरीबन बीस से 25 दिन हो गया है लेकिन फिर भी किसानों को उनका राशि नहीं मिल पाया है…बीते कल भी किसानों ने जब इस बात की जानकारी लेने खरीदी केंद्र पहुँचे थे लेकिन उन्हें संतोष जनक जवाब नहीं मिल पाया….. तो अब ऐसे में किसानों ने इस बात की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुँच गए,लेकिन एसडीएम साहब काम के सिलसिले में बाहर थे…फिर भी किसान एसडीएम साहब के दफ्तर आने का इंतजार करते रहे…तहसील कार्यालय में और भी अधिकारी मौजूद थे पर किसानों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं था… आखिरकार घंटो बीत जाने के बाद तहसीलदार साहब दफ्तर के बाहर आए जिन्हें किसानों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा…ज्ञापन लेने के बाद जब मीडिया ने तहसीलदार साहब से इस मसले की जानकारी लेना चाहा तो… उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया, और चलते बने मतलब की किसानों से जुड़ी समस्या को लेकर भी तहसीलदार साहब मीडिया को जानकारी देना उचित नहीं समझे…फिरहाल किसानों ने कहा है कि जल्द ही हमें भुगतान नहीं हुआ तो अब हम तहसील कार्यलय के सामने ही धरने पर बैठेंगे .ब्रांच मैनेजर श्री ठाकुर ने बताया कि बीते 3 और 6 दिसम्बर को किसानों द्वारा बेचे गए धान का राशि तकनीकी खराबी के चलते उनके खाता में नहीं आ पाया है…जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है मैंने भी ऊपर बात किया गया है, पत्राचार किया है, डीआर साहब भी बैंक ऊपर बात किए है ,एकात सप्ताह के अंदर किसानों को उनकी राशि मिल जाएगी..
*नगरी क्षेत्र के अन्य खरीदी केंद्रों में भी 3 दिसंबर को बेचे गए धान के राशि का अभी तक नहीं हो पाया है भुकतान…*
किसानों की माने तो नगरी इलाके के और भी अन्य खरीदी केंद्रों में बीते 3 दिसंबर को बेचे गए धान की राशि का कुछ किसानों को भुगतान नहीं हो पाया है…जिसके चलते उन्हें ,आगामी फसल की तैयारी, बीज लेने ,ट्रैक्टर का किराया ,थ्रेसर का चार्ज , कृषि केंद्रों में उधार से लिये गए खाद ,दवाई ,घर का गुजारा करने ,समान खरीदी बिक्री के लिए और कर्ज को चुकाने में काफी दिक्कत हो रही है…कर्ज की वसूली करने लोग उनके चौखट तक पहुँच रहे हैं,लेकिन बेचे गए धान की रकम ना मिलने के चलते उन्हें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है ।