*फिर आया गजराज ब्रेकिंग : 4 शावक समेत 30 हाथियों के दल का फिर हुआ एंट्री………लोगों में दहशत, वन और सहकारिता विभाग के अमला हुए चौकन्ने……. मुनादी कराकर लोगों किया जा रहा सतर्क,बीते समय हाथियों के हमले से एक युवक की गई थी जान…SDM कौशिक बोले..!*
धमतरी……चार शावक सहित तकरीबन 30 हाथियों की दल एक बार फिर धमतरी जिले एंट्री कर लिया है…बताया जा रहा है कि हाथी अभी निर्राबेड़ा सोंढूर नदी के आसपास गरियाबंद , सांकरा और सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व के अरसीकन्हार रेंज के सीमा पर मौजूद है….जिस पर गरियाबंद और धमतरी वन विभाग की टीम नजर बनायी…