प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


बालोद जिले के शासकीय विभागों का 36 करोड़ से अधिक का बिजली बिल भुगतान अटका.. रिकवरी में बिजली विभाग का छूट रहा पसीना

बालोद- जिले के 33 सरकारी विभागों पर पावर कॉरपोरेशन का 36 करोड़ 62 लाख 61 हजार 36 रुपये का बिजली बिल बकाया चल रहा है। इसमें राजस्व विभाग पर सर्वाधिक 85 लाख 11 हजार 853 रुपये का बकाया शामिल है। जबकि, आम उपभोक्ताओं का 10 हजार से अधिक बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है।पावर कॉरपोरेशन की ओर से बिजली बिल की बकाया राशि की वसूली को लेकर प्रतिमाह अभियान चलाया जाता है। इसके लिए विभाग द्वारा बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की जाती है। बकायेदारों में जिले के 33 विभाग भी शामिल हैं जिन पर 36 करोड़ से अधिक का बिल बकाया हैं। इसके बाद भी विभाग द्वारा लगातार कनेक्शन न काटकर महज बिल जारी कर दिया जाता है। जबकि, आम उपभोक्ताओं का बिल 10 हजार से अधिक होने पर कनेक्शन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाती है और समय-समय पर उपभोक्ता के घर जाकर टीम द्वारा बिल जमा करने के लिए दबाव बनाया जाता है।

जिले के राजस्व विभाग में सर्वाधिक बकाया

 

बिजली विभाग की मानें तो राजस्व विभाग पर 85 लाख 11 हजार 853 का बकाया है। इसी के साथ शासकीय नलकूप 39 लाख 42 हजार 618, पुलिस विभाग 1756934,वन विभाग 2001647, परिवहन विभाग93774, कृषि विभाग 152860,मत्स्य विभाग 8877,न्यायालय विभाग 6577,लोक निर्माण विभाग 469043,शिक्षा विभाग 2774437 ,स्वास्थ्य विभाग 2784113,आदिम जाति कल्याण विभाग 619554,पंचायत ग्रामीण विभाग 239589,लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी 863781, पशु चिकित्सा विभाग 1996,महिला बाल विकास विभाग 1342623, आरईएस विभाग 1756,आईटीआई तकनीकी शिक्षा विभाग 166307,खनिज विभाग 8833,आबकारी विभाग 6723 ,स्टेट वेयर हाउस 18560,उद्यान विभाग 37 563,महाविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग 203337,श्रम विभाग 3787,ऑपरेटिव सोसायटी 446150 और जिले की समस्त निकायों पर 05 करोड़ 61 लाख 46 हजार 686 तथा जिले के ग्राम पंचायत पर 19 करोड़ 34 लाख 16 हजार 427 रुपये का बिजली बिल बकाया चल रहा है।

जिले के दो नगर पालिका में 4 करोड़ 63 लाख 33 हजार 661 रुपये जल प्रदाय,सड़क बत्ती व अन्य कनेक्शन का बिल बकाया

जिले के दो नगर पालिका दल्लीराजहरा और बालोद में जल प्रदाय के तहत 3 करोड़ 58 लाख 1 हजार 726 रुपये ,सड़क बत्ती 80 लाख 13 हजार 333 रुपये व अन्य कनेक्शन के तहत 25 लाख 18 हजार 602 रुपये बिजली बिल बकाया है।

जिले के नगर पंचायतों के 2 करोड़ 20 लाख 96 हजार 633 रुपये जल प्रदाय,सड़क बत्ती व अन्य कनेक्शन का बिल बकाया

 

जानकारी के अनुसार जिले के नगर पंचायतों के जल प्रदाय के तहत 1 करोड़ 39 लाख 59 हजार 979 रुपये,सड़क बत्ती 40 लाख 89 हजार 162 रुपये व अन्य कनेक्शन 40 लाख 47 हजार 492 रुपये बिजली बिल बकाया है।
इसी तरह जिले के ग्राम पंचायतों के जल प्रदाय के तहत 2 करोड़ 50 लाख 82 हजार 830 रुपये,सड़क बत्ती 48 लाख 34 हजार 2 हजार 616 रुपये व अन्य कनेक्शन 73 लाख 90 हजार 844 रुपये बिजली बिक बकाया है।

नोटिस का जवाब देना उचित नही समझते अधिकारी

यहां देखा जाता है कि शासकीय विभागों को तत्काल बिजली बिल पटाने के लिए सिर्फ नोटिस ही थमाया जाता रहा है। इसके बाद भी नोटिस का जवाब अधिकारी देना उचित नहीं समझते। कई विभाग तो ऐसे हैं, जो नोटिस मिलने के बाद कुछ राशि जमा कर देते हैं, जिससे बिल जमा करने की मोहलत मिल जाए। आगे बिजली का उपयोग किया जा सके। इस बार भी बकायादार विभागों को बिजली बिल पटाने नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बकायादार संबंधित विभागों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उसके बाद विभाग नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी:-टीएल सहारे,कार्यपालन अभियंता विधुत विभाग
बालोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!