प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


सीएम कल रहेंगे बालोद जिले के दौरे पर….तैयारियों का जायजा लेने पहुंची संजारी बालोद विधायक..

बालोद- जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मंगलवार 28 दिसम्बर को गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कोसरिया यादव समाज महासभा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से दोपहर12.30 बजे हेलिकॉप्टर से डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा दोपहर 12.55 को पहुंचेंगे दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक गोडमर्रा में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे साथ ही स्व राजीव गांधी के मूर्ति का अनावरण करेंगे फिर गोडमर्रा से दोपहर 02.05 बजे बालोद के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे दोपहर 2.15 बजे से 3.00 बजे तक बालोद में आयोजित गीता जयंती व वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर दोपहर 3.05 बजे रायपुर वापसी के लिए उड़ान भरेंगे।


समारोह में ये अतिथि रहेंगे उपस्थित

गीता जयंती एव वार्षिक सम्मेलन समारोह के मुख्यातिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री होंगे।अध्यक्षता चंद्रहास यादव अध्यक्ष, जिला कोस. राउत यादव महासभा बालोद करेगे।विशिष्ट अतिथि ताम्रध्वज साहू जी गृह मंत्री, श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण , कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव, श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में राधेलाल यादव प्रदेश अध्यक्ष छ.ग, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम, छ.ग, श्रीमती सोनादेवी देशलहरे अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस, श्रीमती प्रेमलता साहू अध्यक्ष, जनपद पंचायत , लोचन प्रसाद यदुवंशी राष्ट्रपति पुरस्कृति शिक्षक, श्रीमती सुकीर्ति यादव , सरपंच ग्राम पंचायत मेरीटोला, श्रीमती कमलेश्वरी यादव, सरपंच ग्राम पंचायत परना गुंडरदेही , श्रीमती बिमला यादव सरपंच ग्राम पंचायत सनोद गुण्डरदेही देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई द्वारिकाधीश यादव विधायक , भैया राम सिन्ह पूर्व विधायक , सुनील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष सन्निर्माण एवं अन्य कर्मकार कल्याण मण्डल, मन्त्रा लाल यादव उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग, बोधन लाल यादव संभागीय अध्यक्ष दुर्ग एवं प्रदेश उपाध्यक्ष यादव समाज , रविन्द्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष यादव समाज घुरऊ राम यादव जिला अध्यक्ष धमतरी,विकास चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष,अनिल यादव उपाध्यक्ष न. पा.प. बालोद एवं अध्यक्ष, शहर युवा कांग्रेस कमेटी व चंद्रेश हिरवानी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।

विधायक कार्यक्रम स्थल पहुचकर तैयारियों का लिया जायजा

जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। जिसके आगमन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा भी स्टेडियम पहुंची। जहां संगीता सिन्हा ने तैयारियों का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!