बालोद-जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम धोबनपुरी में शुक्रवार की रात को एक शिक्षक के घर से सोने चांदी की जेवरात व नकदी रकम 80 हजार रुपये सहित 1 लाख 60 हजार की चोरी हो गई। घटना के समय घर में कोई नहीं था। घर के सभी सदस्य ग्राम बिरेतरा में शोक कार्यक्रम में गए थे। जबकि शिक्षक लोकनाथ पवार गांव में ही अपने एक साथी के घर रात रुका था। पीड़ित शिक्षक लोकनाथ पवार संकुल स्रोत केंद्र सोरर में समन्वयक हैं, जिनके घर मे सूने मकान का फायदा उठाकर यहां अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली। शिक्षक लोकनाथ पवार सुबह जब घर में पहुंचे तब घटना के बारे में जानकारी हुई। घर में लगाए गए ताला को तोड़ने के बाद एवं अलमारी के लाकर को तोड़ कर 16 जोडी चांदी का पायल, 3 नग सोने की झुमकी, 2 नग मंगलसूत्र, 4 नग फुल्ली, 2 नग सोने का लॉकेट, 1 नग अंगूठी, 1 नग चाबी गुच्छा व नकदी रकम 80 हजार रुपये सहित 1 लाख 60 हजार रुपए की चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी पर तत्काल गुरुर थाने में सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां आरोपी के बारे में पता तलाश करने के लिए पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। शिक्षक का घर ग्राम धोबनपुरी में माध्यमिक शाला के पास ही स्थित मार्ग से लगा हुआ है।
- Home
- ठंड के साथ चोरों का कहर जारी..गुरुर थानांतर्गत इस गांव में चोरों ने सोने चांदी के गहने व नकदी सहित डेढ़ लाख से ज्यादा के चोरी के वारदात को दिया अंजाम