रायपुर- रायपुर जिले के रावणभाटा ग्राउंड इन दिनों देश के प्रख्यात संत कालीदास महाराज का धर्मसंसद 2021 का समापन हो गया. लेकिन इस कार्यक्रम का समापन विवादों के साथ खत्म हुआ. आज धर्मसंसद का आखिरी दिन था, जिसमें संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया, उन्होंने देश के बंटवारे के लिए बापू को जिम्मेदार ठहराया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिए गए इस विवादित बयान से नाराज होकर वहां मौजूद महंत रामसुंदर दास ने धर्मसंसद का कार्यक्रम छोड़ दिया. वही राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज के विरुद्ध पूर्व महापौर व कांग्रेसी नेता प्रमोद दुबे ने रायपुर टिकरापारा थाने में शिकायत किये जिसपर टिकरापारा थाना में अपराध क्रमांक 578/2021 के धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है।