विश्व जल दिवस :-मानव जीवन मे जल की अहमियत और इसके सरंक्षण को लेकर दिलाई गई शपथ.इस दौरान नपाध्यक्ष ने कहा….
बालोद- विश्व जल दिवस के अवसर पर नगर पालिका एवं विधि विभाग द्वारा मंगलवार को पालिका के कर्मचारियों को जल सरंक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ,जल विभाग सभापति योगराज भारती आर के शर्मा, इंजीनियर रुद्रकांत यादव ,सलीम सिद्धकी एवं जल विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। बिश्व जल…