बालोद। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां गंगा मैया मंदिर झलमला में चैत्र नवरात्रि के पवन अवसर पर सभी सनातन धर्मावलंबी, मां गंगा मैया के भक्तजनों के लिए महाप्रसादी का आयोजन आञ्जनेय नन्दन सर्व सिद्ध हनुमान मंदिर सेवा समिति बेलमांड द्वारा किया जा रहा है। इस महाप्रसादी सेवा की खासियत यह कि गंगा मैया मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित महाप्रसाद सेवा को बिना प्रभावित किए सेवा संपादित की जाती है। अलग अलग दिन अलग अलग मीनू यथा पोहा, कढ़ी खिचड़ी,हलवा पूरी, खीर पूरी आदि सुबह 11बजे से शाम 5बजे बजे तक सतत निःशुल्क वितरित होगी। इस आयोजन में प्रकृति संरक्षण का ध्यान रखते हुए सभी को बैठा कर थाली, कटोरी,गिलास प्रयोग कर महाप्रसादी करा, लोगों को विभिन्न धार्मिक ,सामाजिक,मांगलिक सभी आयोजनों में प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग न करने का संदेश और अपील किया जाता है। इस आयोजन में अब तक आयोजन समिति में सदस्य गणों द्वारा आर्थिक समर्पण से आयोजित होती है ।
पिछले वर्ष बसंती नवरात्र में 27500और शारदीय नवरात्रि में 24000भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए
पिछले वर्ष बसंती नवरात्र में 27500और शारदीय नवरात्रि में 24000भक्तों तक महाप्रसादी पहुंचने में समिति सफल रही थी।आयोजन प्रमुख आञ्जनेय नन्दन सर्व सिद्ध हनुमान मंदिर सेवा समिति बेलमांड के अध्यक्ष समाजसेवी नाड़ी विशेषज्ञ गव्य सिद्ध डॉ पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने बताया कि पूरी नवरात्रि में समिति के सेवा धारियों द्वारा मां गंगा मैया और आञ्जनेय नन्दन जी की सेवा तत्पर रहते हैं। समिति के सदस्य संरक्षक दयालु राम चिराम, कुशाल सिंह देवांगन,पुस्कर सिंह राजपूत,संतराम साहू, नरोत्तम साहू,फकीर राम नायक, उपाध्यक्ष ग्राम पटेल रमेश कुमार रावते, महासचिव योगेश्वर यादव, सचिव भुनेश्वर कौशिक, कोषाध्यक्ष नेमि लाल साहू, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद साहू , डॉ भागवत साहू, द्वारिका प्रसाद लेंडिंया,केकती साहू, कोमीन साहू, टेमिन साहू, मनीषदास, डेमन सिंह यादव सूरजभान राजपूत सहित सभी सेवाधारी तैयारी कर नवरात्रि की प्रतिक्षा में है। उक्ताशय की जानकारी आञ्जनेय नन्दन सर्व सिद्ध हनुमान मंदिर सेवा समिति बेलमांड के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने प्रदान की।