प्रदेश रूचि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तर


जल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्ष

बालोद- जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड में स्थित महावीर वाटिका में कृत्रिम झरना बनाई गई हैं। जो देखरेख के अभाव में कई सालों से बंद पड़ी हुई है जिसका सुध तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नही लिया गया था।लेकिन नगर सरकार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने नया बस स्थित महावीर वाटिका का निरीक्षण किया और एक बार फिर से महावीर वाटिका को प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया।

कई सालों से बंद है महावीर वाटिका का
कृत्रिम झरना

बता दे कि नया बस स्टैंड स्थित महावीर वाटिका में पत्थरों से कृत्रिम झरना बनाया गया था,जिसके ऊपर से पानी गिरता था,वही झरना के नीचे में दर्जनों फव्वारा लगाया हैं जिसके चलने से धुआं उठने जैसी दृश्य दिखाए देता था,जिसको देखने के लिए बच्चे अपने पालकों सहित आते थे और रोमांचित हो उठते थे । शाम को लोग अपने परिवार सहित उक्त झरने को निराहने के लिए पहुचे थे,और अपने मोबाइल व कैमरे में कैद करते थे ,लेकिन अब झरना पूरी तरह से बंद होने से लोग निराश होकर तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष को कोसते नजर आते थे। लेकिन अब नगर सरकार की सत्ता परिवर्तन होते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने महावीर वाटिका को प्रारंभ करने की सुध ली है।

महावीर वाटिका की स्थिति को देखकर दंग रह गई नपा अध्यक्ष

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने नया बस स्थित महावीर वाटिका का निरीक्षण किया।नगर पालिका अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति को देखकर दंग रह गई और कहा कि जैन समाज के प्रबुद्ध जन ने मुझसे मुलाकात की उन्होंने इस वाटिका के जीर्णोद्धार की बात मुझे की थी मैं उसी के तहत आज इस जगह का निरीक्षण किया आने वाले दिनों में महावीर जयंती आने वाली है आने वाले समय में मैं बालोद की जनता को और जैन समाज के नागरिकों को पूरी तरीके से आश्वस्त करती हूं की बहुत जल्द इस महावीर वाटिका में कुछ अच्छा किया जाएगा। महावीर के नाम और जो जैन समाज का महामंत्र लिखा हुआ है उसका सम्मान किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, सभापति राजू पटेल, सभापति प्रीतम यादव,सभापति दीपक जैन,भाजपा नेता सुरेश निर्मलकर,भाजपा नेता नितेश वर्मा,भाजपा नेता नरेंद्र सोनवानी,भाजपा युवा नेता वैभव राखेचा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!