कई सालों से बंद है महावीर वाटिका का
कृत्रिम झरना
बता दे कि नया बस स्टैंड स्थित महावीर वाटिका में पत्थरों से कृत्रिम झरना बनाया गया था,जिसके ऊपर से पानी गिरता था,वही झरना के नीचे में दर्जनों फव्वारा लगाया हैं जिसके चलने से धुआं उठने जैसी दृश्य दिखाए देता था,जिसको देखने के लिए बच्चे अपने पालकों सहित आते थे और रोमांचित हो उठते थे । शाम को लोग अपने परिवार सहित उक्त झरने को निराहने के लिए पहुचे थे,और अपने मोबाइल व कैमरे में कैद करते थे ,लेकिन अब झरना पूरी तरह से बंद होने से लोग निराश होकर तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष को कोसते नजर आते थे। लेकिन अब नगर सरकार की सत्ता परिवर्तन होते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने महावीर वाटिका को प्रारंभ करने की सुध ली है।
महावीर वाटिका की स्थिति को देखकर दंग रह गई नपा अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने नया बस स्थित महावीर वाटिका का निरीक्षण किया।नगर पालिका अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति को देखकर दंग रह गई और कहा कि जैन समाज के प्रबुद्ध जन ने मुझसे मुलाकात की उन्होंने इस वाटिका के जीर्णोद्धार की बात मुझे की थी मैं उसी के तहत आज इस जगह का निरीक्षण किया आने वाले दिनों में महावीर जयंती आने वाली है आने वाले समय में मैं बालोद की जनता को और जैन समाज के नागरिकों को पूरी तरीके से आश्वस्त करती हूं की बहुत जल्द इस महावीर वाटिका में कुछ अच्छा किया जाएगा। महावीर के नाम और जो जैन समाज का महामंत्र लिखा हुआ है उसका सम्मान किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, सभापति राजू पटेल, सभापति प्रीतम यादव,सभापति दीपक जैन,भाजपा नेता सुरेश निर्मलकर,भाजपा नेता नितेश वर्मा,भाजपा नेता नरेंद्र सोनवानी,भाजपा युवा नेता वैभव राखेचा उपस्थित रहे।