प्रदेश रूचि

*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रम


चुनावी वादों को पूरा करने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अब वन अमला भी आंदोलन पर ..इनके आंदोलन पर जाने ये कार्य हो सकते है प्रभावित

बालोद-छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर वन कर्मियों अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को स्थानीय काष्ठागार डिपो प्रागण में अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है। धरना स्थल में बालोद जिले के सभी वन परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी लगभग 200 की संख्या में उपस्थित रहे । अपनी जायज मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया। कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से वनों की सुरक्षा प्रभावित होगी, साथ ही वर्तमान में पतझड़ ग्रीष्म ऋतु में आगजनी (अग्नि) आदि घटनाओं का भी प्रभावित रहेगा, जिससे वन व वन्यप्राणी पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा वह शासन को कई प्रकार की नुकसानी का सामना करना पड़ेगा, साथ ही आगामी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य भी होना है ऐसी परिस्थिति में शासन को गंभीर परिणामों से जूझना होगा. दुष्परिणाम भी होंगे. वन कर्मचारी संघ द्वारा अपने 12 सूत्रीय मांगों के संबंध में पूर्व से विभाग, शासन – प्रशासन को अवगत कराते हुए निराकरण करने का मांग किया गया था किंतु निराकरण नहीं होने की स्थिति में सोमवार से हड़ताल का रास्ता अख्तियार किया गया है। धरना स्थल पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश उपाध्याय, रूपराम ठाकुर, जिलाध्यक्ष कृष्णापुरी गोस्वामी, जिला महामंत्री राजेंद प्रसाद अवस्थी, संगठन मंत्री डामण ठाकुर, अजय अस्टिकर, वासुदेव गंधर्व, जिला सचिव गजेंद्र जोशी एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!