बालोद-जिला मुख्यालय से 2 किमी दूरी पर स्थित ग्राम मेढ़की में ओपन जिम का कई लोगों को लाभ मिल रहा है। सुबह और शाम के समय गांव के बच्चें, युवा, बुजुर्ग सैर सपाटे के लिए बढ़ी संख्या में पहुंचते हैं। ओपन जिम में कसरत कर लोग अपनी सेहत को दुरस्त कर रहे हैं। लोगों ने ओपन जिम के लिए विधायक संगीता सिन्हा का आभार जताया हैं। ग्राम मेढ़की मे ओपन जिम के खुलने से लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है। गांव में भारी संख्या में सुबह-शाम बच्चे व युवा लाभ लेने पहुंच रहे हैं। इस ओपन जिम को लेकर अभिभावक भी बेहद खुश हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जो बच्चे पहले उन्हें टीवी, इंटरनेट और मोबाइल में व्यस्त रहते थे उनका ध्यान इस ओपन जिम की ओर आकर्षित हो रहा है। और अपनी सेहत के प्रति जागरूक हो रही हैं। बता दे कि विधायक संगीता सिन्हा की तरफ से करीब एक माह पहले ग्राम मेढ़की में ओपन जिम का उद्धाटन कर जनता को समर्पित किया था। यहां पर शरीर को स्वस्थ्य बनाने के लिए विभिन्न इंस्टूमेंट्स लगाए गए। जो ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा हैं। ग्रामीणों ने इसके लिए विधायक संगीता सिन्हा, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी व विधायक प्रतिनिधि का आभार जताया हैं।
- Home
- #बालोद :-जिला मुख्यालय से महज 2 किमी दूर शुरु ओपन जिम…सेहत बनाने पहुंच रहे बच्चे युवा से लेकर बुजुर्ग*