*बालोद :-* जिला बालोद अंतर्गत गुंडरदेही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत किलेपार में मनरेगा योजना के अंतर्गत किए गए कार्य में कमीशनखोरी का मामला अब गर्माता जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने भ्रष्टाचार के इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच की माँग की है। उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव व जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र की घटना होने के बाद भी अब तक जांच और कार्रवाई नहीं होना संदेह को जन्म देता है। मनरेगा कार्य में पांच दिवस के कार्य में छह दिनों का मस्टररोल बनाना और उसके बाद एक दिन के भुगतान को बलपूर्वक धमकाकर मांगना कतई उचित नहीं है। पंचायत में कार्यरत मेट के द्वारा इस प्रकार की कार्यशैली बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। जनहित को ताक पर रखकर स्वहित को सर्वोपरि बनाते हुए मेट ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह किसकी शह पर हो रहा है इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। कांग्रेस सरकार में हर कार्य में भ्रष्टाचार की दुर्गंध आ रही है,ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार को सरकारी संरक्षण प्राप्त हो गया है। मनरेगा योजना में मजदूरों के अधिकारों पर कुठाराघात करने वालों पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए।