प्रदेश रूचि

*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रम


*किलेपार में मनरेगा कार्य में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार किसकी शह पर, मामले पर क्षेत्र के इस जिला पंचायत सदस्य की जांच की मांग*

 

*बालोद :-* जिला बालोद अंतर्गत गुंडरदेही जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत किलेपार में मनरेगा योजना के अंतर्गत किए गए कार्य में कमीशनखोरी का मामला अब गर्माता जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र चंद्राकर ने भ्रष्टाचार के इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच की माँग की है। उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव व जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र की घटना होने के बाद भी अब तक जांच और कार्रवाई नहीं होना संदेह को जन्म देता है। मनरेगा कार्य में पांच दिवस के कार्य में छह दिनों का मस्टररोल बनाना और उसके बाद एक दिन के भुगतान को बलपूर्वक धमकाकर मांगना कतई उचित नहीं है। पंचायत में कार्यरत मेट के द्वारा इस प्रकार की कार्यशैली बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। जनहित को ताक पर रखकर स्वहित को सर्वोपरि बनाते हुए मेट ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह किसकी शह पर हो रहा है इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। कांग्रेस सरकार में हर कार्य में भ्रष्टाचार की दुर्गंध आ रही है,ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार को सरकारी संरक्षण प्राप्त हो गया है। मनरेगा योजना में मजदूरों के अधिकारों पर कुठाराघात करने वालों पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!