महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर ये सोलो साइक्लिस्ट कर रही हैं संपूर्ण भारत की सायकल यात्रा..अब तक 9 राज्यो में सौ किमी कर चुकी यात्रा…. छग पहुंच सीएम बघेल से की मुलाकात..सीएम ने भी की जज्बे की सराहना…कौन है ये साइक्लिस्ट….
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सोलो साइकलिस्ट आशा मालवीय ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को आशा मालवीय ने बताया कि वे महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश लेकर संपूर्ण भारत की सायकल यात्रा पर निकली हैं। आशा मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में ग्राम नाटाराम से हैं।…