प्रदेश रूचि


*NH930 निर्माण के दौरान लगातार सामने आ रही समस्याये… एनएच विभाग के अधिकारियों द्वारा कर रहा नजरअंदाज…नाराज व्यापारी संघ ने दी अपने गांव बंद रखने की चेतावनी… चेम्बर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन*

बालोद- नेशनल हाइवे 930 के निर्माण के दौरान ग्राम कुसुमकसा में समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर व्यपारियो व ग्राम वासियों ने शनिवार को कुसुमकसा बंद करने चेतावनी देते हुए डोंडीलोहारा के एसडीएम को ज्ञापन सौपा हैं। कुसुमकसा बंद को लेकर स्वाधीन जैन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापारियों का समर्थन किया हैं।ज्ञापन में बताया गया कि नेशनल हाइवे 930 का कार्य प्रगति पर है जो कि कुसुमकसा राजनांदगांव बालोद चौक से माहला तक पुलिया (नाली) एवं समतलीकरण कार्य विभागीय ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न बिन्दुओं पर समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम प्रतिनिधयों के द्वारा प्रशासन से चर्चा कर समस्या का समाधान करने की मांग शासन प्रशासन से किया हैं।

प्रमुख चार मांगे

प्रमुख माँगो में बाजार एरिया में सड़क कि चौड़ाईमुख्य मार्ग कि सड़क कि उचाई यथा स्थिति रखने । मुख्य मार्ग से गांव भीतर जाने वाली सड़क ( गली) की उंचाई व ग्रामीणों एवं गोधन के आवागमन में परेशानी होने व नलजल (पेयजल पाईप लाईन टुटने से पानी कि व्यवस्था कराने की मांगें शामिल है।

उक्त सभी मांगो को प्रशासन द्वारा उचित समाधान करने व्यवस्था कराये। अन्यथा शनिवार को ग्रामवासी एवं व व्यपारी संघ कुसुमकसा दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन करने चेतावनी शासन प्रशासन को दिया हैं।ज्ञापन देने वालों में जनपद सदस्य संजय बैंस, सरपंच शिवराम सिंद्रामे, व्यापारी संघ अधक्षय प्रकाश चंद कुचेरिया, डाक्टर देवेंद्र माहला, डाक्टर भूपेंद्र मिश्रा, कवर लाल कुचेरियां, वीरेंद्र सिन्हा, दिनेश जैन, मोती कुचेरिया, कमलेश्वर सिन्हा, किशोर सेन सभी व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!