प्रमुख चार मांगे
प्रमुख माँगो में बाजार एरिया में सड़क कि चौड़ाई। मुख्य मार्ग कि सड़क कि उचाई यथा स्थिति रखने । मुख्य मार्ग से गांव भीतर जाने वाली सड़क ( गली) की उंचाई व ग्रामीणों एवं गोधन के आवागमन में परेशानी होने व नलजल (पेयजल पाईप लाईन टुटने से पानी कि व्यवस्था कराने की मांगें शामिल है।
उक्त सभी मांगो को प्रशासन द्वारा उचित समाधान करने व्यवस्था कराये। अन्यथा शनिवार को ग्रामवासी एवं व व्यपारी संघ कुसुमकसा दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन करने चेतावनी शासन प्रशासन को दिया हैं।ज्ञापन देने वालों में जनपद सदस्य संजय बैंस, सरपंच शिवराम सिंद्रामे, व्यापारी संघ अधक्षय प्रकाश चंद कुचेरिया, डाक्टर देवेंद्र माहला, डाक्टर भूपेंद्र मिश्रा, कवर लाल कुचेरियां, वीरेंद्र सिन्हा, दिनेश जैन, मोती कुचेरिया, कमलेश्वर सिन्हा, किशोर सेन सभी व्यापारी उपस्थित रहे।