बालोद- बालोद जिले के गुंडरदेही क्षेत्र में।फिर एक बार राजनीतिक भूचाल का मामला सामने आया है इस बार गुंडरदेही जनपद अध्यक्ष के खिलाफ जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है और जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने बालोद कलेक्ट्रेट में आवेदन सौप दिया है पूरे मामले में सदस्यों ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि जनपद अध्यक्ष द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज्य अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने तथा जनपद सदस्यों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार एवं जनपद पंचायत के कार्यों से सम्बंधित जानकारी चाहने पर संतोषजनक जानकारी नहीं दिए जाने के कारण सभी हस्ताक्षरित जनपद सदस्यगण उपस्थित हुए है। वही आवेदन के माध्यम से बताया कि जनपद सदस्यों के उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जनपद अध्यक्ष सुचित्रा हेमंत साहू के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने।बालोद जिलाधीश से तिथि प्रदान करने की मांग की है ।
आपको बतादे बालोद जिले के गुंडरदेही जनपद में पिछले कई दिनों से जनपद सदस्यों की नाराजगी की खबर भी लगातार सामने आ रही थी जिसके बाद आज जनपद सदस्यों ने अपने नाराजगी का इजहार करते हुए अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्रस्तुत किये जाने के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है बहरहाल देखना होगा पूरे मामले में आगे राजनीतिक किस करवट बदलती है और आवेदन के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मुहर लग पाती है या नही…?