बालोद- बालोद जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 930 का निर्माण कार्य लगातार जारी है वही इस सड़क निर्माण को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराने बालोद कलेक्टर खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।प्रतिदिन कार्य के प्रोग्रेस रिपोर्ट कलेक्टर चेक भी कर रहे है लेकिन इस बीच इस सड़क निर्माण के तहत सड़क के दोनो तरफ बनने वाली नाली निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे है स्थानीय लोगो द्वारा भी इस नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर एनएच के ठेकेदार व अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे है
बालोद नगर के ही व्यवसायी वैभव टावरी ने गंजपारा क्षेत्र में एनएच द्वारा बनाये जा रहे नाली निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है वैभव ने प्रदेशरूचि से चर्चा कर बताया कि एनएच द्वारा जब से नाली निर्माण कार्य प्रारंभ कराया है तब से ही इस आरसीसी नाली निर्माण के बाद से आज तक क्युरिंग के लिए कही भी पानी नही डाला गया वैभव ने बताया कि जिस तरह से एनएच विभाग इस काम को करा रही है वही बिल्कुल ही गुणवत्ताहीन कार्य है और इस लापरवाही का भुगतान देर सवेरे आम लोगो को ही उठाना पड़ेगा। इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस काम की सतत निगरानी भले ही किये जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन इस निर्माण में गुणवत्ता पर घ्यान नही रखा जा रहा है मामले पर एनएच के अनुविभागीय अधिकारी को उनके मोबाइल पर कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन अधिकारी ने भी न तो कॉल रिसीव किया न ही काल बैक कर कोई जानकारी देना उचित समझे ।
एनएच से जुड़ी अन्य खबरे 👇👇👇
2 thoughts on “एनएच 930 में गुनवत्ताहीम कार्य:-सड़क किनारे बन रहे आरसीसी नाली निर्माण में लापरवाही, निर्माण के बाद नही की जा रही तराई का कार्य,स्थानीय लोग सोशल मीडिया में लगा रहे आरोप”