*शहर के अस्पतालों से हुए मोबाइल चोरियों का खुलासा…मरीज एवं उनके परिजनों से नजर चुराकर मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया*
आरोपी से करीबन 1,47,500/- रुपए के चोरी की कुल 13 नग एंड्राइड मोबाइल एवं 1 हौंडा साइन मोटरसाइकिल कीमती 55000/-रुपये जुमला कीमती 2,02,500/- बरामद…थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही धमतरी….. धमतरी शहर क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों एवं सब्जी मार्केट से मोबाइल चोरी करने की लगातार शिकायतें व रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर…