आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट द्वारा पार्किंग के नाम पर मां अंगारमोती दर्शन करने हेतु गंगरेल जाने वाले श्रद्धालुओं से लिए जाने वाले पार्किंग शुल्क हेतु लगाए गए बैरियर को हटाए जाने कलेक्टर के फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। ज्ञात हो इस संबंध में आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर महोदय जिला धमतरी से भेंट कर व्यापक जनहित में मां अंगारमोती के दर्शन के लिए आने-जाने वाले एवं आम जनता जो खिड़कीटोला, डांगीमाचा, बिश्रामपुर के रास्ते आगे सफर करने वालों से पार्किंग के नाम शुल्क लिया जा रहा था ।जिसके कारण मां अंगारमोती के श्रद्धालुओं एवं आम जनता में आक्रोश पनपता जा रहा था। इसे देखते हुए ट्रस्ट द्वारा कलेक्टर महोदय धमतरी को अनुरोध किया गया की शीतला माता मंदिर के आगे पार्किंग हेतु जो बैरियर लगाया गया है एवं विश्रामपुर ,डांगीमाचा के रास्ते आने वाले मार्ग पर एडवेंचर के पास लगाए गए बेरियर को तत्काल हटाया जावे। परिणाम स्वरूप चर्चा के दौरान कलेक्टर महोदय द्वारा कार्यवाही करते हुए बैरियर हटाए जाने हेतु आश्वस्त किए। साथ ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा भी सम्बन्धितों को नोटिस जारी कर संज्ञान में लिए हैं। इससे आम श्रद्धालुओं को जो माता जी के दर्शन करने के लिए आते हैं। उन्हें अब पार्किंग के नाम पर बीच रास्ते में कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट द्वारा इस फैसले का स्वागत किया गया। जिसमें ट्रस्ट समिति के संरक्षक कार्तिक राम उइके, हेमलाल ठाकुर, अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, उपाध्यक्ष पंकज ध्रुव, सचिव आर. एन. ध्रुव, सहसचिव ढालूराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष ओंकार नेताम,सदस्यगण रामजी ध्रुव, कोमल सिंह ठाकुर, सरजूराम ठाकुर, सरजूराम परते, मनराखन ठाकुर, शिवचरण नेताम, बलीराम ध्रुव, ईश्वरसिंह ध्रुव, मानसिंह मरकाम, छेदप्रसाद कौशिल, अर्जुनसिंह कोर्राम, माधव सिंह ठाकुर, जयपाल सिंह ठाकुर, डॉ.ए.आर.ठाकुर, श्रीमती कान्ति नाग, सुदेसिंह मरकाम, सुदर्शन ठाकुर, विष्णु नेताम, भूपेन्द्र ध्रुव, हुलार सिंह कोर्राम, पी.आर.नेताम, लखन लाल ध्रुव, अकबर राम कोर्राम, नकुल नेताम, परस नेताम, श्रीमती नन्दा ध्रुव, गणेश्वर ध्रुव, श्रीमती बुधन्तीन ध्रुव, श्रीमती गीता नेताम, श्रीमती शशि ध्रुव, ललित ठाकुर, उदय नेताम, समारू नेताम, श्रीमती अनिता ध्रुव आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल प्रमुख हैं।
- Home
- *मां अंगारमोती दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब बीच रास्ते में नहीं देना होगा पार्किंग शुल्क*