डौंडी ब्लाक के इस पंचायत में सरपंच नही उपसरपंच के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव…लेकिन जितने लोगो ने लाया था अविश्वास उतने लोगो का भी नही पड़ा मत
डौंडी । उपसरपंच सुहागा विश्वकर्मा) जनपद पंचायत क्षेत्र डौंडी के ग्राम पंचायत ठेमा बुजुर्ग के उप सरपंच के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया गया। यहां सरपंच समेत कुल 19 पंच है। अविश्वास प्रस्ताव में मतदान के दौरान 12 पंच व सरपंच उपस्थित रहे। वही 6 पंच मतदान हिस्सा में भाग नहीं लिया। इस…