प्रदेश रूचि

चैत्र नवरात्रि पर इस सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निशुल्क प्रसादी का आयोजन…..पिछले साल 52 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे इस पंडाल परजल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्षजल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकनबालोद जिले के इस किसान की फसल भारत के अलग अलग राज्यो सहित नेपाल तक जाती है..कलेक्टर ने इस किसान के फसलों का लिया जायजा.. ईधर किसान ने कलेक्टर से कहा………“देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान का प्रथम चरणः छत्तीसगढ़ राज्य को मिला पूरे देश में तीसरा स्थान ..सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई


सड़क हादसे ने नगर सेना के 3 जवानों का निधन…तीनो जवान गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के थे निवासी.. संसदीय सचिव ने दी श्रद्धांजलि

बालोद-बीती रात्रि को जगतरा के पंचायत भवन के सामने विपरीत दिशा में आ रही मेटाडोर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी।जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है।मिली जानकारी के मुताबिक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन नगर सैनिकों की जान गई है। ड्यूटी से बाइक पर घर लौटने के दौरान हादसा हुआ है।अज्ञात वाहन की चपेट में तीनों आए थे। सड़क दुर्धटना में तीन नगर सैनिक की मौत होने पर जिले में शोक की लहर है।वही ससदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुँवर सिंह निषाद ने तीनों नगर सैनिकों की सड़क दुर्धटना में मौत होने पर श्रधंजलि अर्पित किया है।वही दुखद धटना को लेकर लोग सोशल मीडिया में श्रद्धाजलि अर्पित कर रहे है।

मेटाडोर के चालक की लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से तीन नगर सैनिक की हुई मौत

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को नगर सैनिक पोषण लाल,जीवनलाल ठाकुर व रतनलाल साहू तीनो एक ही मोटर सायकल में अपने साईड से जा रहे थे इस दौरान 8 बजे जगतरा मोंड पंचायत भवन के सामने से गुजर रहे थे उसी दौरान जमरूवा की ओर से आ रही मेटाडोर क्रमांक CG 07 CA 3366 का चालक द्वारा अपनी वाहन को जान बूझकर तेज गति से चलाते हुए विपरित दिशा में जाकर अपने साईड में चल रहे मोटर सायकल में बैठे सैनिक पोखन साहू, जीवन ठाकुर, रतन साहू लोग को ठोंकर मार दी जिसमे पोखन लाल साहू की धटना स्थल पर मौत हो गई। वही जीवन लाल ठाकुर व रतन लाल साहू को भी गंभीर चोटे आई थी जिसे रायपुर के मेकाहारा ले जाया गया था जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!