प्रदेश रूचि

*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाईबालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रम


*अब अधिवक्ताओं से लगने लगा डर…अधिवक्ताओं की आवदेन पर जमानत देने वाले अधिकारी खुद करते नजर आए 1-4 की सुरक्षा सहित करने लगे ये 3 की मांग..क्या है पूरा मामला*

बालोद- रायगढ़ जिले में अधिवक्ताओं और नायाब तहसीलदार के बीच हुई मारपीट का मामला गरमा गया है ।जिसके तहत सोमवार को बालोद जिले के सभी तहसील कार्यलयों में काम बंद कर दिया गया है। कनिष्ठ अधिकारी सेवा संघ के बैनर तले जिले के सभी तहसीलदार एवं उसके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा शनिवार को ज्ञापन सौंप हड़ताल का एलान किया गया है। इसी क्रम में बालोद जिले के राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों ने सोमवार को काम बंद कर सोमवार को नया बस स्टैंड में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है।इस दौरान छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संध द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।उक्त अनिश्चित कालीन हड़ताल को जिले के राजस्व संध, पटवारी संध, लिपिक संध, भृत्य संध, तृतीय वर्ग कर्मचारी संध, राजकर्मी संध, छग कर्मचारी काग्रेस संध सहित जिले के 6 तहसीलदार और 6 नायाब तहसीलदार शामिल है।

अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी अब तक नही हुई गिरप्तारी

ज्ञापन में बताया गया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसील कार्यलय रायगढ़ के कार्यलय में पदस्थ लिपिक रामप्रसाद सिरदार एवं भृत्य अखिलेश श्रीवास के साथ अधिवक्ता जितेंद शर्मा, दीपक मोडक, कोमल साहू सहित अन्य लोगो के द्वारा कर्तव्य में रहनेके दोरान कार्यलय में गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया इस दौरान बीच बचाव करने पहुचे विक्रांत सिंह राठौर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ़ के साथ मारपीट किया गया।इस धटना को लेकर थाना चक्रधर नगर रायगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई है किंतु अभी तक अपराधियो की गिरप्तारी नही किया गया है।जिसको लेकर छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संध प्रांतीय निकाय द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर को सौपा गया है।

तीन सूत्रीय मांगे

छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संध के जिलाध्यक्ष परमेश्वर मंडावी ने बताया कि तीन सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से धटना को अंजाम देने वाले समस्त अपराधियो की आज ही गिरप्तारी किया जावे।सभी राजस्व न्यायालय में सुरक्षा हेतु 01-04 की गार्ड के साथ एक मोहरीर कि व्यवस्था किया जावे ताकि सभी राजस्व न्यायालयो में भयमुक्त वातावरण में कार्य संपादन किया जा सके।इस प्रकार की धटना की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जावे। अनिश्चित कालीन हड़ताल में छग प्रशासनिक सेवा संध के जिलाध्यक्ष परमेश्वर मंडावी,उपाध्यक्ष मनोज यादव,कोषाध्यक्ष विनय देवांगन, सचिव नितिन ठाकुर,रामरत दुबे,विनोद साहू,धर्मेश श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिन्हा, राजश्री पांडेय,चाँदनी देवांगन, दीपिका देहारी,मनियुक्त पाटिल,नेहा धुवे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!