प्रदेश रूचि

बालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजनभाजपा राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम… कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी… सुशील आनंद


कुछ माह पहले जरूरतमंदों ने विधायक से किये थे आर्थिक मदद की मांग..18 हितग्राहियों को विधायक ने दिए इतने की सहयोग राशि…

बालोद- संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 18 हितग्राहियों को लगभग 01 लाख 25 हजार रुपये का जनसंपर्क राशि के तहत चेक का वितरण किया गया ।इस दौरान हितग्राहियों ने विधायक को राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दे कि बालोद ब्लाक के अंतर्गत जरूरत मंद हितग्राहियों ने विधायक को कांग्रेस भवन बालोद में आर्थिक सहायता के लिये मांग पत्र सौंपा गया था जिसे विधायक संगीता सिन्हा गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए राशि की स्वीकृति प्रदान कर जरूरत मन्द हितग्राहियों को चेक के माध्यम से राशि वितरण किया।

गरीबी तथा बीमारी से ग्रस्त कुछ हितग्राहियों ने चेक प्राप्त होते ही विधायक का आभर व्यक्त किया। विधायक संगीता सिन्हा ने 18 हितग्राहियों को चेक प्रदान किया। जिसमें प्रमुख रूप से चिचबोड की खेमिन बाई को 10 हजार रुपये,सिवनी से मनोज को 5 हजार रुपये,दीपक सिवनी 5 हजार,प्रेमलता साहू 10 हजार रुपये,तमोरा निवासी होरीलाल साहू को 5 हजार,बालोद निवासी गोविंद यादव को 10 हजार रुपये, बालोद निवासी विकास को 10 हजार रुपये, बालोद निवासी ममता साहू 10 हजार रुपये,चारवाहि निवासी ऐश्वर्य 10 हजार रुपये,भेड़िया गांव निवासी केशवराम को 5 हजार रुपये,सिवनी निवासी मनबोध 5 हजार रुपये, सिवनी निवासी धनई बाई को5 हजार रुपये,नेवरी कला निवासी कामती बाई को 5 हजार रुपये,चिचबोड निवासी मायाराम को 10 हजार रुपये,परसोदा निवासी कृष्ना बाई को 5 हजार रुपये,बालोद निवासी दिनेश को 5 हजार रुपये व बालोद निवासी त्रिवेणी यादव को 5 हजार रुपये दिया गया। इस अवसर पर बालोद ब्लाक के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी सिन्ह, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री शंभू साहू , ब्लॉक महामंत्री रोहित सागर , सेक्टर अध्यक्ष एवं तरौद ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र रामटेके, सेक्टर अध्यक्ष ऐनु साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!