महिला को अनजान बाइक सवार से लिफ्ट लेना पड़ा महंगा.. महिला को लिफ्ट के बहाने ले गया जंगल फिर इस तरह लूट के घटना को दिया अंजाम..अस्पताल पहुंचने के बाद होश में आई महिला तो फिर क्या हुआ….
बालोद-जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के मानपुर मोहला चौक पर एक मोटरसाइकिल चालक एक महिला के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र नगदी रुपये लूट ले गए। यह वारदात 28 जून की रात साढ़े 7 बजे की है। लुटे गए चैन व मंगलसूत्र नगदी सहित 59 हजार 500 रुपये की बताई जा रही है।…