बालोद- बालोद जिले के स्वास्थ्य विभाग में पहले ही डॉक्टरों का टोटा है और इसी के चलते यहाँ कई डॉक्टरों को एक साथ कई जवाबदारी भी दी गई है इस बीच जिले के एक वरिष्ठ व अपने कार्य के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले epidemiologiest डॉ वीरेंद्र गंजीर ने अपने कार्य से इस्तीफा दे दिया है वे एनआरएचएम के तहत बालोद जिले में बतौर संविदा में पदस्थ थे इस बीच इनके कार्यो को देखते हुए इन्हें कई तरह की जवाबदारी भी दी गई जिस पर इनके द्वारा लगातार सक्रियता से कार्य भी किया जा रहा था लेकिन अचानक इनके इस्तीफा से पूरा स्वास्थ्य विभाग का महकमा अचंभित है कि आखिर डॉ गंजीर ने अपने कार्य से इस्तीफा क्यो दिया
पूरे मामले में डॉ विरेंद्र गंजीर ने इस इस्तीफा के पीछे निजी कारण बताए वही मामले में मिली जानकारी के अनुसार पूरे कोविडकॉल में डॉक्टरों की व्यस्तता के चलते अपने ही घर परिवार वालो से लगातार दूरी व कुछ पारिवारिक कारणों से अपने इस पद व संविदा नौकरी से इस्तीफा देने की बात सामने आई है