प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बालोद न्यायालय से 4 आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार…पेसी के दौरान पुलिस को चकमा देकर हुए रफूचक्कर.. बालोद के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रकाश बाफना उर्फ परकीया सहित पूरा परिवार की तलाश में जुटी पुलिस

बालोद-बालोद के अजाक थाने में एससी एक्ट के तहत पकड़े गए बालोद शहर चार आरोपियों को शुक्रवार को रिमांड के लिए न्यायालय में लाया गया था।एक ही परिवार के चार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस अभिरक्षा से आरोपियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार आरोपियों की तलाश में अजाक थाने की पुलिस आरोपियों के रिश्तेदार दुर्ग में जाकर पतासाजी किया गया लेकिन आरोपियों की कोई सुराग नही मिला।अजाक थाने के पुलिस खेलन सिंह शनिवार को कोतवाली थाना पहुचकर चार लोगों के खिलाफ न्यायालय परिसर बालोद पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने के संबंध में थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अजाक थाना के पुलिस खेलन सिंह ने पुलिस को बताया कि 02 जुलाई को थाना अजाक बालोद के अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 294,323,506,34 भा.द.वि. 3(क)(फ) एस.सी./एस.टी. एक्ट. की रिमांड लेने केस डायरी लेकर आरोपी प्रकाश बाफना पिता स्व. श्री सुखलाल बाफना उम्र 61 वर्ष (2) श्रीमती संगीता बाफना पति श्री प्रकाश बाफना उम्र 52 वर्ष (3) योगेश बाफना पिता श्री प्रकाश बाफना (4) श्रीमती पायल बाफना पति योगेश बाफना उम्र 28 वर्ष साकिनान वार्ड क्रमांक 8 गणेश मंदिर के पास मरार पारा बालोद, थाना- बालोद जिला बालोद को हमराह स्टाफ आर. क्र. 181 बलदेव यादव, महिला आरक्षक 259 सोहद्रा सुधाकर के साथ लेकर विशेष सत्र न्यायालय बालोद गया था। न्यायाधीश के समक्ष आरोपियों की रिमाण्ड लेने, केश डायरी, आरोपी को पेश किया था, जहां पर न्यायाधीश द्वारा 05 जुलाई तक आरोपियों का न्यायिक रिमाण्ड में दिया गया। इस दौरान अजाक पुलिस आरोपियों को बाहर में बिठाकर जेल वारंट एवं केश डायरी प्राप्त करने न्यायालय अंदर गया और बाबू के पास कुछ देर न्यायालय में खड़ा था, जब वारंट एवं केश डायरी लेकर बाहर निकला उसके पूर्व आरोपी शाम होने के कारण दोनों आरक्षकों को अन्य लोगों के आड़ में से चकमा देकर चार आरोपी फरार हो गए। इस दौरान पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई और और आरोपियों की जिसे आसपास एवं उनके निवास स्थान बालोद में पता साजी किया गया और 03 जुलाई को आरोपीयो के रिश्तेदारों के घर दुर्ग में पता किया गया, जो फरार पाये गये। अजाक थाने के पुलिस न्ययालय से फरार हुए चार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने लिखित आवेदन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!