प्रदेश रूचि

पहल:- कभी इसकी चहचहाहट हमारी सुबह को खुशनुमा बनाते थे…लेकिन धीरे धीरे विलुप्त होते इस पक्षी को सरंक्षित करने की शुरुआत 2010 में कैसे हुई… पढ़े पूरी खबर..सिर्फ प्रदेशरुचि परसीईओ जिला पंचायत ने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट रूदा को शीघ्र प्रारंभ कराने के दिए निर्देशशासकीयकरण की मांग पर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर …पंचायतों के काम हो रहा प्रभावितमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को सौंपा बस्तर के विकास का रोडमैप….मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा कीमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात…बस्तर में नक्सलवाद अंतिम चरण में, विकास और पर्यटन पर गृहमंत्री से हुई चर्चा


चोरी मामले में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता….1 नाबालिक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार…8 लाख से अधिक के नकदी व आभूषण हुआ बरामद…

बालोद। बालोद शहर में तीन सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात सहित 08 लाख 84 हजार रूपये जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि होली त्यौहार के दूसरे दिन 15 मार्च को वार्ड क्रमांक 02 शिक्षक नगर बालोद में रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा 03 मकानो में घुस कर घर में रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर जे जाने कि सूचना पर एसडीओपी देवांश सिंह राठौर व थाना प्रभारी बालोद रविशकर पाण्डेय के द्वारा घटना स्थल पहुचकर घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उक्त चोरी के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया गया। साथ हि घटना स्थल में डाग स्क्वाड को बुलाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद मे धारा 305, 331(4),62 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में चोरी के प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के संबध्ं में घटना स्थल पर लगे व आपपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने दो संदिग्ध लोगो की जानकारी प्राप्त हुई जिसे टीम द्वारा चिन्हांकित किया गया जो नीरज ध्रुवे के रूप में हुआ। आरोपी नीरज अपने कथन में बताया कि 14 मार्च की दरम्यिानी रात्री वह अपने नाबालिक मित्र के साथ शिक्षक नगर बालोद में गया और 03 सूने मकान में बाहर से गेट पर ताला लगा हुआ देख दोनो चोरी करने गैती, लोहे का राड से ताले को तोड कर घर में रखे सामान सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर ले गये। आरोपी नीरज धु्रवे पूर्व में बुढापारा के एक सूने मकान में भी चोरी करना कबूल किया है बालोद शहर में और भी कई चोरी की घटना में शामिल है इसकी जांच की जा रही है आरोपी की पुलिस रिमांड लिया गया है।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, स0उ0नि धरम भूआर्य,सउनि पुनित वर्मा, बिहारी धु्रव, प्रधान आरक्षक दूर्योधन यादव,आरक्षक संजय सोनी, मोहन कोकिला, बनवाली साहू,सायबर सेल -प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू, आरक्षक भोप सिंह साहू, विपिन गुप्ता ,राहुल मनहरे, आकाश सोनी,पूरन देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!