धमतरी…..ग्राम पंचायत सिहावा में बने पर्यटन भवन के टूटने से नाराज उपसरपंच समेत 12 पंचों ने कल सामान्य सभा के बैठक में सचिव को अपना लिखित इस्तीफा सौप दिया है…..बताया गया कि यह भवन 10 वर्ष पहले 30 लाख की लागत से RES विभाग ने बनवाया था…..जिसके बाद से यहाँ बाहर से आने वाले पर्यटक और सावन माह आने वाले कावड़िये यहां ठहरते थे…और सिहावा पुलिस स्टाफ के लोग भी यहाँ रुका करते थे… लेकिन अचानक पर्यटन भवन के टूटने से बाहर से आने वाले लोगों को अब रुकने के लिए काफी दिक्कत होगा….. वहीँ इस मामले में सिहावा उपसरपंच महेंद्र धेनुसेवक ने बताया कि सिहावा तपोभूमि स्थल है इसलिए पर्यटक यहां आते है …और उसी भवन में ठहरते भी थे ,पुलिस स्टाफ भी वहाँ रुका करते थे …पर्यटन भवन को 10 वर्ष पहले RES ने 30 लाख की लागत से बनवाया था…..
जिसे सरपंच ने हम सभी पंच और गाँव वालों के बिना सहमति के जेसीबी से तुड़वा दिया… जिसकी जानकारी हम लोगों को किसी को नहीं दिया गया… और जब इस संबंध में जब हम लोगों ने सरपंच से पूछा तो गोलमोल जवाब देने लगे …..और कहा कि ऊपर से आदेश आया था इसलिए तोड़वाया गया और तो और वहाँ जो चैनल गेट और खिड़की और दरवाजा लगा हुआ था वो भी गायब है पूछने पर बोले कि थाना में रखा है पर सभी लोग थाना जाकर पता किये तो वहाँ पर भी समान नहीं है….जो सरकारी संपत्ति है …पूरे समान को बेच दिया गया …इसलिए हम 12 पंचों ने सचिव को सामान्य सभा की मीटिंग में अपना इस्तीफा सौंप दिए है…और इस को मामले को लेकर कलेक्टर ,CEO , और SDM के पास भी जायेंगे…. सचिव इधर सिहावा सरपंच सचिन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि बड़े अधिकारियों का कहना था की वहां पर थाना भवन बनना है जिसके बाद आदेश लिख दिया गया था …अधिकारियों का सख्त निर्देश था कोरोनकाल में मीटिंग लेना नहीं था इसलिए प्रस्ताव बनाकर 10 से 12 पंचों को और गाँव के बड़े बुजुर्ग को इस संबंध में मौखिक जानकारी दिया जिसमें उन्होंने हामी भरा … ऊपर से आदेश आया था… वहीँ भवन में लगे चैनल गेट ,खिड़की और दरवाजा के गायब होने वाले सवाल पर बताया कि सभी सामान है….