प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


*दूल्हे के वरमाला पूरा ही हुआ था लेने वाला था सात फेरे तभी दूल्हे के एक्स गर्लफ्रेंड पुलिस के साथ आ धमकी…फिर क्या हुआ पढ़े पूरी खबर*

हिसार. हांसी शहर के एक मैरिज पैलेस (Marriage Palace) में शनिवार को फिल्मी स्टाइल में ड्रामा हुआ. वर व वधू पक्ष के लोग शादी की खुशियों में मशगूल थे. वर माला की रस्म पूरी हो चुकी थी और फेरों के लिए वर-वधू कदम रखने ही वाले थे कि अचानक पुलिस के साथ लड़के की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) मौके पर पहुंच गई. गुरुग्राम से आई लड़की ने आरोप लगाया कि 7 सालों से वह लिव इन रिलेशनशिप (Live in Relationship) में रहते थे और लड़के ने शादी का वादा कर रखा था.

फिर क्या था लड़के की करतूत सामने आते ही वर व वधू पक्ष के बीच हंगामा हो गया. शादी रुकवाने पहुंची लड़की ने आरोप लगाया कि वह दोनों गुरुग्राम में एक निजी बैंक में काम करते हैं. पिछले 7 सालों से लड़का उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था और शादी का वादा कर रखा था. लेकिन पिछले दिनों उसे कहीं से पता चला कि लड़का शादी करने वाला है.

पिता ने रोते हुए नम आंखों से तोड़ डाला मंगलसूत्र

शनिवार को नेशनल हाइवे पर स्थित एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह हो रहा था और इसी दौरान लड़की ने हांसी पुलिस ने फोन करके शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस के साथ लड़की मैरिज पैलेस में पहुंची और लड़की करतूत को सबके सामने बताया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया. वधू के गले से मंगलसूत्र व वर माला को उसके पिता ने रोते हुए नम आंखों से तोड़ डाला. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया.

पुलिस ने कही ये बात

सब इंस्पक्टेर कर्मबीर ने बताया की उनके पास फोन से की एक मैरिज पैलेस में  शादी हो रही है. जिस लड़के की शादी है उसके पहले किसी दूसरी लड़की से संबंध थे. अब लड़की की बात सुनकर वधू पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!