डौंडी क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी एक किसान के खेत में 6-7 एकड़ फसल, फेंसिंग,ड्रिप सहित कुल 8 लाख के करीब नुकसान पहुंचाने की बात आई सामने
बालोद- जिले के दल्लीराजहरा वन रेंज के ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित ग्राम गोटूलमुड़ा में मंगलवार को 24 हाथियों के दल के प्रवेश से हड़कंप मच गया है। हाथियों के दलों ने खोमनतीन मानकर की 6 एकड़ गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया है। खेत मे लगाए गए फेंसिंग जाली,पोल और ड्रिप को तोड़…