गुंडरदेही ,,गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सनोद के आश्रित ग्राम नवागांव में देर रात सप्ताह भर से अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन किया जा रहा था इस संबंध में आज ग्रामीणों का आक्रोश फूटा और एक चयन माउंटिंग मशीन और तीन हाईवा को रोककर आज रात 9:00 बजे से प्रशासन की कार्यवाही की इंतजार कर रहे थे
सरपंच विमला यादव के पुत्र रवि यादव ने कार्यवाही स्थल पर उन्होंने 200 ग्रामीणों के बीच में जानकारी दिया की ग्राम पंचायत में सड़क ठेकेदार श्री राम इन्फोटेक कंपनी को मुरूम निकालने का प्रस्ताव बनाए हैं पर खनिज विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण बरसात नजदीक होने के कारण उन्हें सरपंच के बिना अनुमति का मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है सरपंच के पुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा जनपद अध्यक्ष के पति हेमंत साहू के द्वारा इस मशीन को उस स्थान तक पहुंचाया गया है आगे उन्होंने जानकारी दिया कि इस खनन के बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम है ग्रामीणों का आरोप है कि 1 सप्ताह पहले गुंडरदेही पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारी इस गाड़ी को रोककर पूछताछ किया था पर कार्यवाही शून्य है इससे आक्रोश में आकर आज ग्राम नवा गांव के ग्रामीणों ने काफी संख्या में इकट्ठा होकर आज तीन हाईवा और एक चैन मशीन को सड़क किनारे खड़े करवा कर प्रशासन की कार्यवाही के मांग कर रहे थे प्रशासन जब पहुंचे तब ग्रामीणों का मांग था कि जिस ठेकेदार ने इस तालाब खुदाई के लिए परमिशन लिया है या बिना परमिशन की खुदाई कर रहे उसके सामने आते तक हम गाड़ी को सुपुर्द नहीं करते ,तो थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर एवं खनिज विभाग के सुशांत सोनी के द्वारा गाड़ी पंचनामा बनाकर ग्राम पंचायत के सरपंच व कोटवार को सुपुर्द कर चले गए थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया कि अवैध कारोबार को लगाम लगाने हम यहां तक पहुंचे हैं हम कार्यवाही कर रहे हैं गाड़ी हमें ले जाने दो या आप लोग गाड़ी को अपने पास रखो आगे खनिज विभाग के सुशांत सोनी ने कहा कि आप लोगों के सूचना से हम यहां तक पहुंचे हैं हमें कार्यवाही करने दो,
ग्रामीणों का आरोप है की शासकीय तलाब पर बिना खनिज विभाग के परमिशन का कैसे मुरूम उत्खनन किया जा रहा है इस बात को लेकर काफी देर से बहस बाजी चल रहा था, इस बीच ग्रामीण संजय कोसरे राजेश चंदेल ,मानिक मारकंडे ,जितेन चंदेल, तरुण गायकवाड ,शेखर धनकर, बिल्लू ठाकुर ,जयपाल यादव ,शब्बीर अंसारी उधर बघेल ,लक्ष्मण मारकंडे ,एवं ग्रामीणों के समक्ष इस बात का निर्णय लिया गया कि सरपंच सचिव के द्वारा अवैध उत्खनन करवाए गए मुरूम का हिसाब के लिए सरपंच को जानकारी मांगा तब सरपंच पुत्र ने सोमवार को जानकारी देने की बात पर सहमति बना फिर हाल एक चैन माउंटिंग मशीन और तीन हाईवा सरपंच व कोटवार के सुपुर्द में दिया गया है।
सरपंच पुत्र रवि यादव का कहना है की श्री राम इन्फोटेक कंपनी को मुरूम निकालने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत ने बना है खनिज विभाग से परमिशन आने के बाद मुरूम उत्खनन करने की बात किया गया है और ठेकेदार से परिचित जनपद अध्यक्ष के पति हेमंत साहू के माध्यम से मशीन यहां तक पहुंचा है
वही दुसरीं तरफ गुंडरदेही जनपद अध्यक्ष पति हेमंत साहू ने कहा इस मामले से मेरा कोई लेना देना नही है न ही मेरा ट्रक है वहां और न ही किसी प्रकार का कोई ठेका मुरुम खनन के लिए मेरे द्वारा लिया गया है ये सब मुझे बदनाम करने कुछ लोगो की साजिश है