आज जब पूरा विश्व कोरोना के प्रभाव से ग्रसित है तथा हर कोई अपने जीवन को लेकर चिंतित दिखाई पड़ता है ऐसे में बालोद जिला प्रशासन इस लड़ाई में मानव जीवन की रक्षा के लिए कोरोना के सामने सुरक्षा कवच की दीवार बनकर खड़ा दिखाई पड़ता है। मानव जीवन की रक्षा के लिए अपने स्वयं के जीवन की परवाह किए बिना दिन-रात अपना सब कुछ दांव पर लगाने वाले ऐसे साहसी एवं समर्पित व्यक्तित्व का सम्मान करने के उद्देश्य से अरिहंत अकैडमी स्कूल एवं महावीर कोवित केयर सेंटर बालोद के द्वारा जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा, सीएमएचओ डॉ जे पी मेश्राम, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा,सिविल सर्जन एस एस देवदास, डॉ देवेंद्र साहू तथा इनके अंतर्गत डॉक्टर्स,नर्सेज,हेल्थ वर्कर्स एवं सफाई कर्मियों का धन्यवाद देते हुए बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं कार्ड्स भेंट किया गया।
इस अवसर पर महावीर कोविड केयर सेंटर बालोद के संयोजक डॉ प्रदीप जैन ने बताया की कोरोना के खिलाफ लड़ाई मे मानव जीवन की सुरक्षा हेतु पूरी तत्परता एवं समर्पण के साथ जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में भी पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर एवं कटिबद्ध हैं।
वही अरिहंत अकैडमी बालोद के प्राचार्य ने बताया की इस कार्यक्रम से बच्चों को जोड़ने का उद्देश्य उन्हें मानव जीवन के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक बनाना है जिससे कि आने वाली पीढ़ी समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझे और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए तत्पर रहे तथा इसी प्रकार शिक्षा के अंतर्गत बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।