बालोद- बालोद जिले के अयस्क नगरी व सबसे बड़े पालिका कहे जाने वाले दल्लीराजहरा नगर पालिका में फिर एकबार बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है इस पूरे मामले खुद नगर पालिका के उपाध्यक्ष सहित भाजपा पार्षद ने आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है ऐसा नही है कि दल्लीराजहरा में पहलीबार ऐसा मामला सामने आया है बल्कि वर्तमान अध्यक्षीय कार्यकाल में इससे पहले भी निर्माणकार्यो में पहले भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके है लेकिन इन भ्रष्टाचारो पर नजे लगाम लगी और न ही अब तक कोई कार्यवाही हुई जिसके चलते अब आये दिन ऐसे मामले सामने आने लगे है।
इस पूरे मामले में शिकायत के बाद 29.12.2022 को उक्त नाली निर्माण का जाँच दल मौका मे पहुँचकर नाली निर्माण का अवलोकन कर मीटर टैप से नाली निर्माण की नाप किये जिसमें पाया गया कि वार्ड के मनोहर आफिस के पास से नाली न बनाकर लगभग 600 मीटर आगे वार्ड नम्बर 15 शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी वाचनालय भवन अन्नपूर्णा मंदिर के पास से निर्माण चालू किया गया है। जो कि सड़क के एक ओर वार्ड नं. 17 तक बनाया गया है, वह भी बीच-बीच में पहले से बने नाली को छोड़कर इस तरह से इस ठेका कार्य के निर्माण में हुए नाली की नाप में 1153 मीटर ही कार्य होना पाया गया। वही पूरे मामले में आपनेता व नगर पालिका उपाध्यक्ष ने आरोप लगते हुए जाँच दल को गुमराह कर नगर पालिका के इंजीनियर राकेश पाठक व संबंधित ठेकेदार प्रदीप कुमार के द्वारा जोर जबरदस्ती कर ऐसे नाली को भी नाम दिया गया है तो इस ठेका से अलग है, जो वार्ड नं 16 में ही है पर उस नाली निर्माण कार्य का ठेका पूर्व कार्यकाल में व निर्माण 3 वर्ष पूर्व हो चुका है। जिसका प्रमाण वार्ड के क्षेत्रवासी के साथ साथ वार्ड नं. 16 की पार्षद ने भी मौखिक व लिखित में बयान दी है कि इस नाली का निर्माण पहले हो चुका था.
वार्ड नं. 15 मनोहर आफिस से वार्ड नं. 17 रूखमणी घर तक बनने वाली नाली में नहीं है। इस लिहाज से नगर पालिका के इंजीनियन राकेश पाठक व ठेकेदार प्रदीप के द्वारा सत्य को छुपाने का प्रयास किया व जाँच दल को गुमराह किया। नाली निर्माण 3000 मीटर होना था लेकिन निर्माण मात्र 1153 मीटर किया गया है। इस लिहाज से लगभग 1847 मीटर नाली का निर्माण हुआ ही नहीं है और ठेका कार्य की सम्पूर्ण राशि का भुगतान निर्माण एजेन्सी ठेकेदार प्रदीप कुमार को दे दिया गया है, जिसे लगभग रूपये 55.41.000/- (अक्षरी पचपन लाख इक्चालिस हजार रूपये) का भ्रष्टचार हुआ है, जिससे दल्ली राजहरा नगर व शासन की राशि का नगर पालिका अध्यक्ष के मिलीभगत से गबन किया गया है. नपाउपाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष को वित्तीय पावर का अधिकार प्राप्त है। वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पूर्व में नगर पालिका का ठेकेदार था। जिसका वह पूर्व में लाभ लेता रहा है।
वही पूरे मामले में दल्लीराजहरा नगर पालिका उपाध्यक्ष ने उच्चधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि नगर व शासन की राशि का गबन करने वाले व जाँच दल को गलत जानकारी देते हुए पूर्व में निर्माण हुए नाली का नाम कराकर सत्य को छुपाने वाले नगर पालिका इंजीनियर राकेश पाठक व ठेकेदार प्रदीप कुमार के साथ साथ इस धाँधली में जो भी जवाबदार हो जिसके चलते लाखो की धाँधली हुई है उन सभी के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है बहरहाल देखना होगा पूरे मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा आगे क्या कार्यवाही की जाती है ।
One thought on “*बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगरपालिका में फिर सामने आया लाखो रुपये के भ्रष्टाचार का बड़ा मामला,..पिछले कामो को नया बताकर लाखो रुपये गबन का लगा आरोप…क्या है पूरा मामला*”