बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर पालिका मे हुए भ्रष्टाचार मामले में प्रशासनिक उदासीनता के आरोपों के साथ अब नगर पालिका उपाध्यक्ष आमरण अनसन की तैयारी में जुट चुके है पूरे मामले में नगर पालिका उपाध्यक्ष ने 3 दिन पहले एक पत्र जारी कर मामले का खुलासा करते हुए नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ इंजीनियर व तत्कालीन सीएमओ पर इस भ्रष्टाचार में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाए थे ।वही इस पूरे मामले को लेकर प्रदेशरूचि ने दल्लीराजहरा के वर्तमान सीएमओ व इस भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोपो से घिरे नगर पालिका के सब इंजीनियर को कॉल कर वस्तुस्थिति व जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन कई बार काल के बावजूद दल्लीराजहरा सीएमओ व सब इंजीनियर मामले पर अपने जवाबदेही से बचते नजर आए और कॉल भी रिसीव भी नही किया गया।
वही पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा नगरपालिका के RCC नाली निर्माण व WBM एंव BT सडक निर्माण कार्य मे हुए भ्रष्टाचार को लेकर नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन द्वारा नगर पालिका व शासन के राशि का गबन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई । लेकिन जिस धीमी गति से जांच आगे बढ़ी जांच पर ही सवाल खड़े होने लगे है वही मामले पर पालिका के उपाध्यक्ष ने गंभीर आरोप भी लगाया है कि उनके मांगो पर आज तक कार्यवाही नही हुआ जिसके चलते नगर पालिका के ठेका कार्य मे लगातार भ्रष्टाचार निरंतर जारी है जैसे अध्यक्ष, पार्षद ,व एल्डरमैन निधी से पानी पाईप खरिदी मे जमकर भ्रष्टाचार हुआ पानी पाईप को कई गुना अधिक रेट पर खरीदी किया गया है वर्तमान मे नगर पालिका के सभी वार्ड मे चल रहे CC सडक व RCC. नाली निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन हो रहा है जिसका उधारण है वार्ड नम्बर 23 मे नव निर्माण हुए CC सडक जो महज एक माह मे ही गिट्टी रेत उखडने लगा है और इसी के चलते सडक मे धुल उड रहा है अंदेशा है की बहुत ही कम समय मे यह सडक जर्जर हो जायेगा।
वही पालिका के अधिकारी जनप्रतिनिधियों व पालिकाउपाध्यक्ष के बीच चल रही जंग आगे किस ओर जाती है ये तय नही है लेकिन इस पूरे मामले में एक बात यह भी स्पष्ट है कि जिले के सबसे बड़े नगरपालिका में भ्रष्टाचार इस वक्त सर चढ़कर बोल रही है और मामले पर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी व ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग को लेकर जल्द ही अल्टीमेटम के साथ दल्लीराजहरा के नगर पालिका उपाध्यक्ष आमरण अनसन पर भी बैठने की तैयारी कर रहे है।