प्रदेश रूचि

*बालोद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर..जिले के कोसागोंदी गांव से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद..मामले पर कृषि विभाग की कार्यवाही जारी*

 

बालोद- नकली खाद बनाने का बड़ा मामला सामने आया है पूरे मामले में कृषि विभाग ने 60 बोरी नकली खाद बरामद किया है बताया जा रहा है कि इफको कम्पनी के बोरो में भरकर बेचे जा रहे थे खाद, ग्रामीणों की मदद से कृषि विभाग ने पकड़ा नकली खाद,भारी मात्रा में खाद बनाने के मटेरियल और इफको कम्पनी के नाम के प्रिंटेड बोरे भी किये गए जप्त,,पूरे मामले में जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों कि माने तो बुधवार शाम शाम 7.बजे ग्राम कोसागोंदी के ग्रामीणो से मिली सूचना के मुताबिक ग्रामीण हीतूराम साहू आ० सीताराम साहू के मकान में निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मकान मालिक हीतूराम साहू पुत्र भूपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि तारेन्द्र कुमार साहू निवासी कोसागोंदी द्वारा खाद रखने हेतु जगह की माँग की गई, भूपेन्द्र कुमार साहू द्वारा खाली मकान मे खाद रखने हेतु सहमति प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषिरत्ना 20:5:20 कैल्शियम + मैग्निशियम सल्फर ग्रेन्युलेटेड सॉइल कंडीशनर की 60 नग खाली बोरी, इफको डी.ए.पी. 18-46-0 की 59. सिटी भरी बोरी, एवं 01 नग खुली बोरी, IPL डी.ए.पी. की 18 बोरी खुली नई बोरी के साथ ही इसको डी ए.पी 18:46:0, की 119 खाली नई बोरी पाया गया।

देखे वीडियो

 

 

पूरे मामले में तारेन्द्र कुमार साहू द्वारा बताया गया कि कृषीरत्ना 20:5 20 कैल्शियम+ मैग्निशियम + सल्फर ग्रेन्युलेटेड सॉइल की 60 भरी बोरी को इफको डी.ए.पी. के नई बोरी में भरकर सिलाई की गई वही पूरे मामले में जिला पंचायत सदस्य केदारनाथ देवांगन,सरस्वती ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कोसागोंदी, एवं ग्रामीण जयों की उपस्थिति में तैयार किया गया। वही इस पूरे मामले को लेकर बालोद कृषि विभाग द्वारा पूरे मामले को लेकर विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!