बालोद जिले के गुरुर विकाशखण्ड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मोखा के व्याख्याता कैलाश कुमार साहू को छात्राओं से छेड़छाड़ के मामला में प्रथम दृष्टया जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर जहां विभागीय कार्यवाही जारी है वही अब मामले पर आज शिक्षक की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जा सकता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में आईपीसी की अलग अलग धारा 354,354(क) 354(ग) के अलावा पोक्सो एक्ट की धारा 7, 8 , 9(च) 10 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है वही गुरुर पुलिस इस पूरे मामले में आज आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी पश्चात न्यायालय में पेश कर सकती है तो वही अब आरोपी शिक्षक के सहयोगियों पर भी कानूनी कार्यवाही की तलवार लटक रही है
पहली खबर
दुसरीं खबर👇👇👇👇
तीसरी खबर👇👇👇👇👇
प्रदेशरूचि ने उठाया था पूरा मामला
आपको बतादे ये पूरा मामला पिछले कई दिनों से।चला आ रहा था लेकिन मामले की जानकारी स्कूली प्राचार्य , शिक्षको के अलावा शाला प्रबंधन समिति को होने के बाद भी आरोपी शिक्षक की न शिकायत हुई न कार्यवाही इस बीच प्रदेशरूचि की टीम जब स्कूली सत्र शुरु होने के बाद स्कूल पहुंची तो यहां के छात्राओं ने दबे आवाज में अपनी दर्द भरी दास्तान प्रदेशरूचि के कैमरे के सामने बताई प्रदेशरूचि की टीम ने भी छात्राओं की गोपनीयता को बरकरार रखते हुए उनकी पूरी कहानी ख़बरो के माध्यम से प्रशासन के पास रखी और एक जिम्मेदार स्तंभ की भूमिका निभाई जिसके बाद प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देख तत्काल जांच टीम गठित की और जांच के पहले ही शिक्षक को उक्त स्कूल से हटा दिया गया और मामले में अलग अलग एंगल से जांच किया गया और दोषी शिक्षक के अलावा शिक्षक के।इस कार्यो को छिपाने और मदद पहुंचाने वाले अन्य सहयोगी स्टाफ पर भी कार्यवाही की जा रही है वही मामले में प्रदेशरूचि द्वारा लगातार ख़बरो के माध्यम से लंबे समय से दबे मामले को उजागर करना व दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही तक ख़बरो के माध्यम से लगातार प्रशासन को अवगत कराया गया जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने भी प्रदेशरूचि के प्रति आभार व्यक्त किया।
चौथी खबर