चेन्नई में जुलाई में होने वाले 44वें चेस ओलंपियाड 2022 को देखने और विश्वस्तरीय खिलाड़ियों से रूबरू होने का मौका शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोरकापार, बालोद की छात्रा धारिणी साहू को मिलेगा। इनके यात्रा व्यय, निवास तथा भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था राज्य शतरंज संघ तथा अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा की जाएगी। यहाँ इनको 187 देशों से आये ग्रैंड मास्टर्स तथा नामचीन खिलाड़ियों के गेम देखने और उनके साथ इंटरेक्शन का मौका मिलेगा। इसके लिए राजनांदगांव में राज्य स्तरीय 2 दिवसीय रैपिड रेटिंग स्कूल चेस सिलेक्शन टूर्नामेंट U-15 (बालक/बालिका) का आयोजन किया गया, जो 18-19 जून 2022 को उदयाचल भवन में आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के निर्देश पर राज्य शतरंज संघ द्वारा आयोजित की गई। इसमे ग्राम – सकरोद, ब्लॉक – गुंडरदेही, जिला – बालोद की छात्रा धारिणी साहू ने 6 अंक बनाते हुए राज्य टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। इनके पिता भूषण साहू है, जो पेशे से शिक्षक है। इस चयन प्रतियोगिता से पहले धारिणी साहू को सीनियर नेशनल ऑर्बिटर रॉकी देवांगन एवं आशुतोष साहू द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
*बालोद कलेक्टर माननीय जन्मेजय महोबे जी की योजना हुई सफल*
विदित हो कि बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे जी की प्रेरणा, सहयोग और मार्गदशन से बालोद जिले के सरकारी स्कूलों में चेस इन स्कूल प्रोग्राम लागू किया गया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस बालोद में देश के पहले चेस इन स्कूल प्रोग्राम की नींव कलेक्टर द्वारा रखी गई। जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। इस चेस इन स्कूल प्रोग्राम से प्रभावित होकर अन्य राज्य भी इस प्रोग्राम को लागू कर रहे है। इस प्रतियोगिता में बालोद के सक्षम जैन, युवराज साहू व भूषण साहू ने 5 तथा तुषार आडिल व खिवराज गायकवाड़ ने 4.5 अंक बनाकर अपने उज्जवल भविष्य का संकेत दिया है।