*दलदल से लथपथ चंदनबाहरा पहुँच मार्ग : …और ग्रामीणों को मांग करते बरसों बीत गए फिर भी नहीं बन पायी एक सड़क……बेबस,लाचार लोगों की जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से उम्मीदें हुई खत्म…..तो खुद श्रमदान कर 8 किमी तक रास्ते की कर लेते है मरम्मत , विधायक ने कहा…!*
धमतरी….. जिले के अंतिम छोर पर गरियाबंद जिले के सीमा से लगे अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र… ग्राम चंदनबाहरा के ग्रामीणों को बारिश के मौसम में चार माह तक भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है…घने जंगल के बीच उबड़ – खाबड़ कच्ची रास्ते इस गाँव का पहुँच मार्ग दलदल से लथपथ है… जहाँ पर…