बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगरपालिका प्रशासन व अध्यक्ष पर पालिकाउपाध्यक्ष व आप नेता संतोष देवांगन द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के मामले को लेकरआरोप लगाते रहे हैं इससे पहले भी दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष सहित पालिका प्रशासन पर खरीदी की और विकास के नाम पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए स्थानीय प्रशासन से लेकर के प्रदेश स्तर पर संतोष देवांगन के द्वारा शिकायत की गई थी वही पूरे मामले के बाद बालोद जिला प्रशासन के निर्देश के बाद डौंडीलोहारा एसडीएम ने दल्लीराजहरा नगर पालिका अंतर्गत वर्ष 2020-21 वह 2021-22 के 14वे वित्त एवं 15 वे वित्त निधि से प्राप्त आवंटन वह खर्च किए जाने वाली राशि की जांच को लेकर के जांच दल का गठन कर लिया गया है इस जांच दल में डौंडी तहसीलदार विनय देवांगन, आर ई एस डौंडी के एसडीओ विनय भेड़िया, आर ई एस डौंडी के सब इंजीनियर संतोष पासी, पीएचइड डौंडी के एसडीओ नितिन ठाकुर, दल्ली राजहरा उप कोषालय अधिकारी टी आर पिस्दा, को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है वही मामले को लेकर के दल्ली राजहरा नगरपालिका उपाध्यक्ष ने बताया कि इस जांच प्रक्रिया में यदि निष्पक्षता के साथ जांच होती है तो निश्चित बड़े भ्रष्टाचार का उजागर होना तय है जबकि इस जांच दल के गठन पश्चात डौंडीलोहारा एसडीएम ने सभी जांच अधिकारियों को 7 दिनों के भीतर इस पूरे मामले का जांच करने का निर्देश दिया हुआ है बहरहाल देखना होगा अब यह जांच प्रक्रिया किस तरह आगे बढ़ती है और जांच के बाद क्या नया मामला सामने आता है जबकि इस जांच को लेकर दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष ने पूरे आरोपों को गलत व निराधार बताते हुए जांच में सहयोग करने की बात कही और इस जांच में उन पर लगाए सारे सच सामने आने की बात कही।
ये खबर भी पढ़े