प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


गोवर्धन पूजा के 2 दिन पहले संसदीय सचिव के गृहनगर पशुक्रूरता का मामला आया सामने,भाजपा भी मामले को लेकर सरकार पर दिख रही हमलावर

 

बालोद- पूरे देशभर में दीवाली पर्व की धूम देखने को मिल रहा देश के सबसे बड़ा पर्व दीवाली धनतेरस से प्रारंभ होकर गोवर्धन पूजा तक लगातार 3 दिनों तक मनाया जाता है दीवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन गौधनो का पूजा भी पूरे देश भर में किया जाता है लेकिन इस त्योहार के महज 2 दिन पूर्व बालोद जिले के अर्जुन्दा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है अर्जुन्दा के ही भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि विश्वास गुप्ता ने अपने फेसबुक में एक वीडियो शेयर किया है जिसमे एक मृत गौधन को नगर पंचायत के ट्रेक्टर में बांधकर घसीटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा रहा है इस वीडियो को देखने के बाद लोगो की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है जिसके मुताबिक लोग भी इस वीडियो में गौधन के शव को बेरहमी से घसीटकर ले जाने वाले व्यक्ति व पालिका प्रशासन पर कार्यवाही की मांग कर रहे है जानकारी के मुताबिक नगर के बस स्टैंड के पास एक गौधन की मृत्यु हो गई थी शव से बदबू भी आने लगा था जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा नगर पंचायत प्रशासन को मामले की जानकारी दी जिसके बाद नगरीय निकाय प्रशासन के सफाई विभाग द्वारा गौधन के शव को नगर से दूर अर्जुन्दा बालोद मार्ग स्थित परसतराई गांव के पहले ट्रेक्टर में रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जाया गया जिसका वीडियो स्थानीय लोगो ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया और महज कुछ घन्टो में यह वीडियो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है साथ ही निकाय प्रशासन के साथ साथ विपक्षी दल सूबे के सरकार को इस मुद्दे पर घेरते नजर आ रहे है

देखे वीडियो 👇👇👇👇👇

आपको बतादे जिस निकाय क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है वह क्षेत्र गुंडरदेही विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद के गृहग्राम है जिसके चलते मामला और गरमाते नजर आ रहा है वही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अब सरकार पर तंज कसा जा रहा है बहरहाल देखना होगा पूरे मामले में क्या जिम्मदारों के खिलाफ पशुक्रूरता के तहत कोई कार्यवाही होती है या मामला को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!