प्रदेश रूचि

बालोद एसपी ने दिया दीपावली गिफ्ट…एसपी के इस पहल के बाद जिले के करीब 72 लोगो के चेहरे पर लौटी मुस्कान.. सभी ने कहा थैंक्यू एसपी साहब.. आखिर क्या है ये पहल ..पढ़े पूरी खबर..प्रदेशरूचि पर

बालोद-वैसे दीवाली पर उपहार लेनदेन भी आज एक परंपरा बन चुका है आज चाहे अधिकारी वर्ग हो या राजनीति से जुड़े व्यक्ति दीवाली पर अपने करीबियों को बतौर दीवाली उपहार देकर अपनी खुशियों का इजहार करते है लेकिन बालोद पुलिस की एक पहल ने जिले के 72 चेहरे पर दीवाली के पहले मुस्कान लौटाई है 

बालोद पुलिस ने धनतेरस के दिन जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी और गुम हुए 72 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मोबाइल धारक को सौंप दिया है। एसपी कार्यालय में कैंप लगाकर सभी मोबाइल धारकों को एसपी ने सुपुर्द किया है।मोबाइल मिलने के बाद धारकों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा था। बताया जाता है कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल का मामला दर्ज किया गया।पुलिस और साइबर टीम ने गुम और चोरी हुए मोबाइल को हितग्राहियों को वापस दिया है। जिसमें 72 मोबाइल जब्त किए गए जिनकी कीमत 7 लाख 50 हजार हैं।जिन गरीब लोगों की मोबाइल चोरी और गुम हुए थे उनके चेहरे की खुशी आज देखने लायक थी।

पूर्व मे भी बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आज तक कुल 509 नग गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को किया गया है सुपु़र्द बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के आवेदनो में कार्य किया जा रहा है।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाईल के संबध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल ,थाना/चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कार्यवाही करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी मोटो, सैमसंग, विवो, ओप्पो, रियलमी, इनफिनिक्स एन्ड्रायड मोबाईल फोन को टेªस कर दीगर राज्य बिहार एवं अन्य जिलों रायपुर ,कांकेर , दुर्ग ,राजनांदगांव, कबीरधाम ,धमतरी ,खैरागढ़ छुईखदान गड़ई से उसे रिकवर किया गया। जिसमे 72 नग मोबाईल हैण्डसेट को शनिवार को पुलिस कार्यालय सिवनी बालोद में सभी 72 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया। पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा 437 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया जा चुका हैं। गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए । ठगी से बचने के गुर सुझायें। ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोषल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से जुड़कर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। और बालोद पुलिस के फेसबुक से जुड़ कर साइबर क्राईम जागरूकता अभियान में शामिल होकर स्वयं एंव दूसरो को भी साइबर ठगी व अपराध से बचने जागरूक करने अपील किया गया। गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी , अमित तिवारी , प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह राजपूत, आरक्षक विवेक शाही आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे , आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश दुबे , आरक्षक मिथलेश यादव ,आरक्षक योगेश पटेल , आरक्षक गुलजारी साहू , आरक्षक योगेश गेडाम ,आरक्षक राहुल गजपाल ,आरक्षक च्नद्रशेखर यादव का सराहनीय भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!