धमतरी…..घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… मामला सिहावा थाना इलाके का बीते 7 मार्च रात्रि का है…सिहावा थाना इलाके में घर में घुसकर महिला का हाथ बाँह पकड़कर छेड़खानी की… जिसकी रिपोर्ट प्रार्थीया ने सिहावा थाना में दर्ज कराई थी…जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सदाराम उर्फ सगउराम के विरुद्ध धारा 354,456 भादवि ,के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था… वहीँ विवेचना के दौरान आरोपी सदाराम मरकाम उम्र 36 वर्ष निवासी भुरसीडोंगरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है… इस कार्रवाई में एएसआई राधेश्याम बंजारे, आरक्षक हेमंत ध्रुव, महिला आरक्षक हेमलता मरकाम का विशेष योगदान रहा…