साईकल ठीक से चला मात्र शब्द से इतना गुस्सा कि नशे में धुत युवक ने सामने वाले पर टंगिया से कर दिया वार..देवरी थाने में मामला दर्ज
बालोद-जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम भरनाभाठ के निवासी केशव साहू मंगलवार की शाम 7 बजे शराब के नशे में धृत होकर साइकिल को श्यामलाल के पास टिकाकर प्राणघातक हमले करते हुए कुल्हाड़ी से वार किया।प्रार्थी श्यामलाल देवरी थाना पहुचकर केशव साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर देवरी पुलिस ने…